किसानों के मन को भाये,संभाग आयुक्त मंडी में आए,सांसद की शहर कांग्रेस अध्यक्ष की प्रशंसा एक तीर कई निशाने, एसपी पुनीत गहलोत के 1 साल बेमिसाल, जिला पंचायत सीईओ का नवाचार, प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल के कारण  खंडेलवाल का नंबर हो गया कट , रितेश  काकाजी और मामा जी , देवास कमिश्नर और स्वच्छता मिशन,

भगत……बाबा प्रणामl बाबा……..बेटा प्रणाम भगत… देवास कलेक्टर की शानदार पारी खेलने के बाद संभाग आयुक्त बनते ही आशीष सिंह देवास आए l

बाबा…… अच्छा लगा जब मंडी के अंदर किसानों के लिए संभाग आयुक्त आशीष सिंह किसानों के लिए मंडी में आए और भूमिपुत्र को खूब भाये lसंभाग आयुक्त आशीष सिंह का देवास कलेक्टर कार्यकाल यादगार रहा हैl सीधे जनता के बीच पहुंचकर संवाद करने वाले खासकर ग्रामीण क्षेत्र में तो उन्होंने जिले के एक-एक गांव नाप लिए थेl और पूरा नक्शा दिमाग में था l फिर विकास कार्य के साथ जनता से जुड़े होने के कारण इतने लोकप्रिय हुए कि इनको इंदौर और फिर उज्जैन फिर इंदौर और अब फिर मुख्यमंत्री का गृह जिला कमिश्नर के रूप में मिला है lयही अच्छे कार्य का एक सबसे बड़ा सम्मान हैl

भगत…. रोशन वाला प्रकरण तो पूरे देश में चर्चा में रहा था रोशन भी रोशन हो गया l

बाबा….. किसी फिल्म शूटिंग की तरह खातेगांव क्षेत्र में उमरिया गांव में खुले बोरिंग में एक बच्चा गिरने के बाद हड़कंप मचता है और कलेक्टर पूरी टीम के साथ पूरे 34 घंटे में सभी कोशिश करने के बाद अंतिम वह प्रयास करता है कि जो एक नई तकनीक बन गया l रोशन सुरक्षित बचा लिया जाता है पूरे देश के टीवी पर बैठी जनता इस हीरो को धन्यवाद देती है l ऐसे कई मामले हैं जिनमें आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज फिर देवास को संभाग आयुक्त के रूप में मिले हैं निश्चित इसका लाभ देवास को मिलेगा क्योंकि आशीष सिंह तुमको भी यदि वापस मौका मिला है तो इस बार तो सशक्त ज्यादा अधिकार के साथ वापस आए हो हम देवास वाले तो यही उम्मीद करेंगे कि विकास के साथ व्यवस्था में भी सुधार हो और किसानों के बीच के साथ किसी दिन सीधे जिला चिकित्सालय और यहां के कई विभाग बीमार पड़े हैं वहां डॉक्टर बनकर आए और उन विभाग का उपचार करें उन विभाग को रोशन करें l

भगत … जनप्रतिनिधि में सांसद ने दीपावली मिलन समारोह मनाया l बाबा….. चलो अच्छा है जिले में 3 सांसद है पांच विधायक है किसी ने तो चौथे स्तंभ को याद किया l और तू क्या कहना चाह रहा आगे मैं समझ रहा हूं कि वहां पर विपक्ष के नेता प्रयास गौतम के लिए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा प्रशंसा कर दी यही ना l तो खड़ी देसी भाषा में बोलूं की विरोधी का विरोधी दोस्त होता है l वैसे राजनीति में विरोधी शब्द ही अच्छा है लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में एक तरफा राजनीति करने वाले मनोज राजानी का हटना और उनके विरोधी का उसे पद पर बैठना और फिर भाजपा के स्थानीय नेता से राजनीति व्यवहार सबको पता है और भी बहुत कुछ है इस प्रशंसा के पीछे जो आने वाले समय में आगे आएगा l

भगत…. गौतम कहां जमीनी नेता है l बाबा….. मतलब जमीन वाली बात कर रहा है या जमीन पर काम करने वाले तो बेटा यह बात अलग है कि यह कुछ कार्यकर्ता की नजर में रेडीमेड नेता है l सबसे अच्छी बात है कि स्वच्छ छवि है और विचार अच्छे हैं जमीनी भी हो जाएंगे एक बार जमीनी हुए थे lजमीन के खास महापौर का चुनाव रेखा वर्मा लड़ी थी और तब मंत्री स्वर्गीय महाराज और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी भी पूरे प्रयास कर चुके हैं लेकिन रेखा की रेखा लंबी लीड बना गई और जीत भी यह बता गई की देवास की जनता कुछ अलग है l फिर इस बार तो जिला अध्यक्ष भी जुझारू और आंदोलनकारी है l

भगत…….पुलिस अधीक्षक का एक साल अच्छा रहा l

बाबा… पुलिस कप्तान का 1 साल पूरा हुआ और कितना अच्छा कार्यकाल की जनता भी कहने लगी कोई एसपी आया है l ऐसे ही नाम नहीं हुआ दिन रात मेहनत करी स्वयं को पूर्ण समर्पित कर दिया तो रात 3:00 बजे तक हंड्रेड डायल के पॉइंट तक चेक करने के बाद अपने पुलिस विभाग को परिवार की तरह आगे बढ़ाया शहरी क्षेत्र में तो सीसीटीवी कैमरे लगे ही थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कैमरे लगवा दिए l सबसे ज्यादा आर्थिक ठगी के मामले में आरोपियों को हवालात की हवा खिलाई तो शहर में खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को बांड भरवा दिए l अब कोई भी अपराध हो तुरंत खुलासा और सबसे बड़ी बात पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मी को खूब हाईलाइट किया यह पहली बार देखने में आया कि कप्तान पीछे और टीम आगे यहां तक की कोर्ट मुंशी ने कभी जीवन में नहीं सोचा हुआ कि मेरा भी नाम पेपर में आएगा जो कप्तान अपने टीम का हौसला बढ़ता है टीम भी कंधे से कंधा मिलाकर चलती है यह एक नवाचार की शुरुआत है पहले अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर उसे समझा और फिर हर दिन कुछ नया नवाचार कर प्रदेश में एक अलग स्थान पुनीत गहलोत ने बना लिया है lजब पुलिस की व्यवस्था में सुधार होगा तो सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा lफिर मोहन सरकार में कम से कम पुलिस विभाग में तो कुछ बदलाव आया हैl टीम भावना के साथ पुलिस अधीक्षक अभी भी मैदान में है l बस पुलिस कप्तान थोड़ी सी मेहरबानी करें खबरों के प्रेस नोट की बारिश हो रही है थोड़ी सी राहत दम तो लेने दो घड़ी भर l देवास में पुलिस अधीक्षक का 1 वर्ष शानदार पूर्ण होने पर कलयुग टाइम्स की ओर से बधाई आज सकारात्मक कप्तान नकारात्मक के लिए भी तैयार रहना l

भगत….. ज्योति मैडम भी नवजोत जला रही है l

बाबा…. आई एस है रे मोहन सरकार ने कम से कम यह अच्छा किया जिलों में युवा अधिकारियों को मौका दियाl तो उसका लाभ भी मिल रहा है देवास जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने देवास जिला पंचायत में बहुत कुछ नवाचार किया है खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए बाल वाटिका, और एक बगिया मां के नाम अच्छा मिशन चलाया है lतो युवाओं को रोजगार के लिए सरल नवीन विकल्प और फिर बैंक से आसानी से ऋण उपलब्ध हो इसके लिए लगातार प्रयास करनाl पंचायती राज में आम ग्रामीण का कितना भला हुआ सभी जानते हैं सरपंच सचिव से लेकर ऊपर तक एक जैसे हालात है लेकिन जब सबसे ऊपर बदलाव आता है तो नीचे तक आना ही है चलो जिले के पुलिस विभाग के साथ पंचायत में भी कुछ बदल रहा है सीईओ ज्योति मैडम लगे रहो बस पुलिस अधीक्षक की जगह थोड़ी सी अपने कर्मचारियों को भी राहत दो l

भगत…… कर्मचारी और अधिकारी को थोड़ी तो राहत मिली है दीपावली के बादl

बाबा…. हां बेटा देवास जिले में दो ही तो प्रमुख जगह है जहां पर जिला प्रशासन की परीक्षा हो जाती है पहले मां चामुंडा टेकरी नवरात्रि महोत्सव और दूसरा है नेमावर नर्मदा नदी बस यही से प्रशासन की अच्छाई और बुराई दोनों का भविष्य तय है नेमावर क्षेत्र घाट नीचे बारिश में और वर्ष भर उसे क्षेत्र में कुछ ऐसा होता हैl कि प्रशासन सरकार हिल जाती है तो दूसरा संवेदनशील नवरात्रि महोत्सव है जहां मां चामुंडा टेकरी देवास में पूरे देश भर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं तो फिर केवल टेकरी पर व्यवस्था हो तो प्रशासन को इतना लोड नहीं इसी समय पूरे शहर में मां का जादू चल रहा होता है सभी दूर सार्वजनिक नवदुर्गा स्थापना रोज आरती भजन के साथ गरबे और फिर चुनरी यात्रा यहां तक तो ठीक सबसे ज्यादा भंडारे पूरा मार्ग तो शहर में हर गली मोहल्ले में इतना सेवा का जुनून रहता है कि कहीं भी कब भंडारा शुरू हो जाए कह नहीं सकते lइसके बाद नवदुर्गा विसर्जन समारोह भी ऐतिहासिक होता है और फिर दशहरा बासी दशहरा इसके बाद थोड़ी सी दीपावली पर प्रशासन को राहत मिलती है और बोनस भी l

भगत…..आम गरीब की दिवाली भी अच्छी बनी l

बाबा….. सनातन धर्म विज्ञान है तो हर त्यौहार के पीछे कुछ कारण है फिर दीपावली कहते थे पैसे वालों की लेकिन अब सभी देख रहे हैं कि पैसे वालों की नहीं यह आम गरीब वर्ग के लिए भी ज्यादा लाभदायक रही है l सोना चांदी बर्तन कपड़े महंगी गाड़ी घोड़े मिठाई, पटाखे खूब बिके तो गरीब वर्ग का नीचे बैठकर धानी, गन्ना, दीपक, रंगोली, कलर, हार फूल, फल, महालक्ष्मी जी के फोटो तक का धंधा खूब चला छोटे से छोटे कारीगर को काम मिला यही रुपए का सही बटवारा है l थाने के सामने कलेक्टर के घर के सामने अधिकारी के घर के सामने जमीन पर पल्ले बिछाकर गांव से आया एक गरीब व्यक्ति अपना धंधा रोजी रोटी कमा कर चले जाता है और अब वह अफसर नही जो अंग्रेजों की तरह इनका थाने के सामने यह किसी अधिकारी के घर के सामने या निकालने पर यह हटा देते थे कि सब आ रहे हैं या गरीब का मुफ्त में सामान उठा ले जाते थे अब कितना समय बदल गया कि अधिकारी कलेक्टर एसपी और जनप्रतिनिधि उनसे खरीदारी कर रहे हैं और कौन सा योग अच्छा चाहिए सकारात्मक आप लोगों को यह सब नहीं देखने को मिला क्या नकारात्मक के लिए जरूर अतिक्रमण है लेकिन बेचारे त्योहार पर अपनी रोजी-रोटी कम कर चले जाते हैं थोड़ा सा आगे पीछे से निकल जाओ l बड़ा अच्छा लगा अब बाजार बैठक की भी पूरे दीपावली पर छूट रही l कुल मिलाकर यह दिवाली शानदार रही और एक संदेश भी देर गई कि अब हमारा देश बदल रहा है हम सब मिल बात कर आपस में खुशियां मनाएंगे रोजगार भी बाटेंगे और बड़े छोटे का भेदभाव भी मिटाएंगे l

भगत….. नेताजी को अपना सरनेम भारी पड़ गया l

बाबा…. समझ गया पूर्व जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल केवल अपने खंडेलवाल सरनेम होने के प्रदेश के प्रमुख पद पर जाते-जाते फिसल गए l अब जबकि प्रदेश के मुखिया ही खंडेलवाल है l तो फिर प्रदेश में दूसरा खास पद भी खंडेलवाल को देते तो संदेश दूसरा ही जाताl जबकि राजू खंडेलवाल का नाम लगभग तय हो चुका था लेकिन कभी सभी सरनेम के फायदे मिलते हैं तो ऐसा राजनीति में नुकसान भी होता है खैर राजू बाबा अभी प्राधिकरण बाकी है और जिले में कोई दूसरा खंडेलवाल तो है ही नहीं इसलिए उम्मीद की किरण भी बाकी है बाकी विरोधी के तीर से बच लो तो l

भगत….. बाबा जिले से जयपाल सिंह को प्रदेश में महत्वपूर्ण दायित्व मिल तो गया ल

बाबा……. हां बेटा सबसे महत्वपूर्ण दायित्व मिला है पूरे प्रदेश में किसानों का नेतृत्व l जयपाल सिंह संगठन में अनुशासन के साथ संगठन को विस्तार और ईमानदारी से आगे बढ़ते हुए संगठन मंत्री से इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष और अब प्रदेश किसान अध्यक्ष के महत्वपूर्ण दायित्व का निभाएंगे l सादगी और सरल व्यवहार के कारण इतने बड़े दायित्व के बाद भी ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं दिख रहा है यही कारण है लेकिन आने वाले समय में इनकी कार्य शैली से किसानों को लाभ मिलने के साथ काम भी दिखेगा l भगत…. अब त्यौहार नहीं निपट गए क्या अब एमजी रोड का उद्धार होगाl बाबा…. देवास में कमिश्नर भी आई एस आ गए हैं उसके बाद अब परिषद के पास 2 वर्ष से भी नहीं बचे हैं महापौर सभापति और विधायक के को एमजी रोड और शहर के प्रमुख मार्ग का सौंदर्यकरण करवा कर अपने कार्यकाल की उपलब्धि में जुड़वाना चाहिए नहीं तो यह समय भी निकल जाएगाl दूसरा महात्मा गांधी रोड और शहर के अन्य प्रमुख सड़क के व्यापारियों को भी सहयोग करना चाहिए क्योंकि एक दिन यह होगा कि पूरा बाजार अब रोड और शहर के बाहर चारों सड़क पर चल जाएगा और फिर आप लोग की सड़क भी होगी और सुनसान भी केवल निकलने वाले निकलते जाएंगे व्यापार नहीं रहेगाl इसलिए सभी व्यापारी भी दिल से सहयोग करें तो एमजी रोड का कायाकल्प हो जाएगा l

भगत….. मैडम ने चप्पल का हार ही पहन लिया l

बाबा…. अपने वार्ड में दबंग पार्षद के नाम से पहचाने जाने वाली महिला पार्षद रितु सावनेर स्वयं के बल पर संगठन से टिकट लाकर जीतने के साथ क्षेत्र में लगातार सक्रिय है और अपने क्षेत्र की समस्या के लिए लगातार शासन प्रशासन से भी भेड़े ले रही है उसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मैडम ने चप्पल पहन ली एक यह बात भी है तो दूसरी यह भी हो सकती है कि यह सस्ती लोकप्रियता के लिए क्या हो जो भी हो मैडम लोकप्रिय हो गई मैडम स्वयं अपना कार्य करती है इनको कोई प्रतिनिधि नहीं है l

भगत…..नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता का पद भी हैl

बाबा….. यह पद भी इस पद की तरह जैसे जिले में विपक्ष लेकिन नगर निगम में लगता है सत्ता पक्ष ही विपक्ष हैl वैसे एक बात है पार्षद के विकास कार्य के साथ जनता इसका आकलन उसने क्षेत्र के लिए क्या आवाज उठाई और कितना संघर्ष किया इस पर भी निर्भर करता है पार्षद का रिपोर्ट कार्डl कुछ पार्षद तो इसलिए लगातार सकरी रहते हैं कि विकास कार्य तो जो होना होना ही है कम से कम जनता के बीच याद हो रहे कि हमने प्रयास किया और संघर्ष किया नहीं तो उनके बीच जाएंगे किस मुंह से l

भगत…. अपने कांग्रेसी रितेश काका केंद्रीय मंत्री मामा जी से मिलकर आ गये l

बाबा….. रितेश काका भी कांग्रेस में रहते हुए विपक्ष की भूमिका कांग्रेस में भी निभा देते हैं और सत्ता पक्ष में भी फिर जितने ऊपर है उतने जमीन के अंदर हर व्यक्ति की खबर अंदर से बाहर की उनके पास हैl बस अभी काका को फेसबुक और व्हाट्सएप का थोड़ा ज्यादा इंटरेस्ट है l फिर मामा जी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व में भी मिल चुके हैं और मामला नर्मदा सिंचाई और किसानों का है फिर भोपाल गए थे तो लगे हाथ मामा जी से भी मिले और कहीं नेताओं से परंतु मामा जी से मिलने पर कई लोगों ने अलग-अलग कयास लगाए लेकिन हम तो बोलेंगे छोटी सी सौजन्य भेट थी देवास की समस्या के लिए फिर लाल बुझक्कड़ के लिए तो कितने ही अर्थ निकलते हैं l बस रितेश काका अच्छी छोटी सी सलाह है कि थोड़ा फेसबुक और व्हाट्सएप सोशल मीडिया का उपवास भी रखें ल

भगत…. बहुत से पद बिहार चुनाव के परिणाम के बाद बाटेंगे l

बाबा…. प्रदेश के बहुत से महत्वपूर्ण कार्य भी अटके हैं तो नियुक्तियां भी परंतु कुछ नियुक्तिया भी l बाबा….. प्राधिकरण अध्यक्ष के लिए तो लगभग नाम तय हो गया है लेकिन बिहार चुनाव में कुछ ऊपर नीचे हो जाए तो बात अलग है l फिर नगर निगम में एल्डरमैन और प्राधिकरण में संचालक के साथ प्रदेश में और भी कई पद है l जिन पर अब सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लेना चाहिए नहीं तो कार्यकाल पूरा हो जाएगा फिर क्या कर पाएंगे नेताजी l

भगत….. कमिश्नर लग गए हैं स्वच्छता मिशन में l

बाबा….. आई एस कमिश्नर देवास नगर निगम को मिले बहुत अच्छी बात है देवास की जनता बहुत उम्मीद करती है आते ही जरूर उनका मामला थोड़ा सा गड़बड़ हो गया कि जल्दी बाजी में पहले दिन ही फ्लेक्स में स्वयं घिर गए l अब पूर्व कमिश्नर विशाल सिंह किस शैली में सुबह से ही स्वच्छता मिशन में लगे हैं अच्छी बात हैl देवास की जनता को एक अच्छे अधिकारी से अच्छे कार्य की उम्मीद रहती है आने वाले समय में परिणाम निश्चित ही अच्छे आएंगे लेकिन अभी तो ऐसा लग रहा है कि सब धीरे-धीरे औपचारिक ही हो रहा है चलो फिर भी उम्मीद कायम है पहला कदम तो जल्दी बाजी में उठाया दूसरा स्वच्छता मिशन में मेहनत सफाई कर्मी तक रहेगी या आगे भी बढ़ेगी हमारा देवास तो वैसे भी नंबर वन आ गया है अब जमीन पर भी नंबर वन है आए तो बात हैl

You may have missed