देवास में अतिरिक्त तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने पकड़ा, तीन फाइल के बदले ₹15000 लिए

देवास में अपर तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने पकड़ा, तीन फाइल के बदले ₹15000 लिए, देवास तहसील में आज हड़कंप मच गया जब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अपर तहसीलदार की हर्षल बहरानी को अपने ही केबिन में रंगे हाथों ₹15000 की रिश्वत लेते पकड़ा l यह कार्यवाही ताराचंद पटेल की जमीन की तीन फाइल के बदले ली थी जिसमें एक में ताराचंद पटेल की बहू छोटे भाई की वाइफ की जमीन नामांतरण, दूसरा पिता की जगह अन्य नाम चढ़ जाने पर बदलने की कार्रवाई तीसरा नक्शा ठीक करवाने के बदले पहले तो 30से 40 हजार में बात चली आखरी में 15000 में बात तय हुई ताराचंद पटेल ने रिश्वत देने की जगह सीधे eow के एसपी से शिकायत की 27 अक्टूबर को शिकायत के बाद एसपी ने एक टीम गठित की जिसमें पहले रिश्वत लेने की शिकायत की पुष्टि की और आज दोपहर में अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को रंगे हाथ पकड़ लिया l इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी अमित ने बताया कि उनके सहित 12 लोगों की टीम थी जिसमें टी राम यादव सोनल सिसोदिया वह दो इंस्पेक्टर अर्जुन, सचिंद्र हेड कांस्टेबल अशोक राव मोहन पाल विशाल बादल गौरव जोशी लोकेंद्र देवड़ा मनोज सिरवैया चंद्रशेखर शामिल थेl ईओडब्ल्यू ने धारा 7 में प्रकरण दर्ज कर अभी कार्रवाई जारी है l

You may have missed