करवा चौथ की शाम लापता हुए युवक का शव शिप्रा नदी से मिला

करवा चौथ की शाम लापता हुए युवक का शव शिप्रा नदी से मिला देवास। शहर के बालगढ़ क्षेत्र में रहने वाले मनीष पिता मोतीलाल चंद्रावत (उम्र 38 वर्ष) की गुमशुदगी के बाद रविवार को शिप्रा नदी से उनका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार करवा चौथ के दिन शाम करीब 7 बजे मनीष पूजा का सामान लेने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने औद्योगिक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की तलाश के बीच आज सुबह मनीष का शव शिप्रा नदी से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।