प्रदेश में बढ़ रहा भ्रष्टाचार, अपने ही विभाग क़े रोजगार सहायक से तबादले के बदले मांगी रिश्वत, जनपद सीईओ को लोकायुक्त ने किया ट्रैप

रोजगार सहायक से तबादले के बदले मांगी रिश्वत, जनपद सीईओ को लोकायुक्त ने किया ट्रैप
प्रदेश में किसी भी शासकीय विभाग में चले जाओ भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है फिर आम जनता से तो रिश्वत ले ही रहे हैं अपने विभाग के अधीनस्थ को भी नहीं छोड़ रहे हैं
ऐसे ही टोक खुर्द में जनपद पंचायत सीईओ द्वारा रोजगार सहायक से तबादले के बदले रिश्वत मांगी तो रिश्वत तो नहीं मिली रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया
प्रखंड इस प्रकार है 29/09/25 को आवेदक कृष्ण पाल सिंह पिता श्री भोपाल सिंह जी रोजगार सहायक, निवासी सोनसर तहसील टोंक खुर्द जिला देवास ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री आनंद यादव के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की थी कि मुख्य कार्यकाल अधिकारी श्री राजेश सोनी द्वारा उसका ग्राम पंचायत नावदा में तबादला करने के ऐवज में ₹20000 राशि रिश्वत की मांग कर रहे है, जिसपर शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के माध्यम से कराया गया. सत्यापन में शिकायत सत्य पाई जाने से आज दिनांक 10.10.2025 को आवेदक से मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सोनी को 20000 रिश्वत की लेते हुए जनपद कार्यालय टोंक खुर्द स्थित ऑफिस में ट्रैप किया गया है । कार्यवाही जारी है
लोकायुक्त टीम
उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , निरीक्षक दीपक शेजवार,
श्याम शर्मा ,उमेश जाटवा संदीप कदम, रमेश डाबर की मुख्य भूमिका रही l