देवास सड़क हादसा : एक छात्र की मौके पर मौत, भाई गंभीर घायल, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया मानवता का परिचय दोनों को पहुंचाया अस्पताल

देवास। ए बी रोड पर दुर्गापुरा के पास में हुए सड़क हादसे ने हर किसी को दहला दिया। जानकारी के अनुसार सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाले दो भाई बाइक से स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर घायलों को देख इस मार्ग से निकल रही जिला पंचायत अध्यक्ष लीला देवी अटारिया ने अपना वाहन रुकवा कर अपने बेटे के हाथ गाड़ी में बिठाकर इनको जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जबकि इस मार्ग से कई लोग उसे समय निकाल रहे थे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की और जिला पंचायत अध्यक्ष ने मानवता का परिचय दिया। इस सड़क हादसे में कुणाल प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई पंकज प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।