देवास मक्सी रोड पर बड़ा हादसा, आईसर पलटने से दो की मौत, कई घायल

देवास। मक्सी रोड स्थित भैरवा खेड़ी के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में आईसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आईसर में बैठे एक मजदूर और बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आईसर में मजदूर बैठे थे जिन्हें मालिक और ठेकेदार कामरान चिड़ावद मकान की छत भरने के लिए ले जा रहे थे। अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में आईसर पलट गई। हादसे में आईसर में बैठे मजदूर दिनेश मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4-5 मजदूर घायल हो गए। उधर बाइक पर सवार बुजुर्ग शफी पटेल व शोहराब पटेल ग्राम पोलाल से विजयागंज मंडी किसी तिसरे के कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे में शफी पटेल गंभीर रूप से घायल हुए और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि शोहराब पटेल का इलाज जारी है। मौके पर टोंक थाना प्रभारी आलोक सोनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed