देवास जिले में अभी तक 31 इंच से ज्यादा बारिश, पिछले वर्ष से 5 इंच कम

देवास जिले में राहत की बात है कि अंतिम समय में गणेश उत्सव अच्छी बारिश से अब देवास का कोटा लगभग पूरा होने जा रहा है। अब तक देवास पूरे जिले में 31.65 इंच बारिश हुई है। जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 37.16 इंच बारिश हुई थी । इस तरह पिछले वर्ष से 5 इंच कम बारिश पूरे जिले में हुई है अभी बारिश का क्रम जारी है इंद्र देवता निश्चित झमाझम बारिश होगी। पूरे विस्तार से जानकारी चार्ट में देखिए।