सतवास काटाफोड मार्ग स्थित ग्राम तीसरा मिल के समीप चलते डंपर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

कन्नौद सतवास -कांटाफोड़ मार्ग पर गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि 2:30 बजे चलते डंपर क्रमांक आर. जे. 09 जीडी 5666 में अचानक आग लग गई जिससे डंपर का अगला हिस्सा एंव टायर जलकर खाक हो गए, शुक्रवार सुबह 10:00 बजे ग्राम तीसरा मिल के उप सरपंच इमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार- शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे के आसपास तीसरा मिल के समीप सतवास से कांटाफोड़ की ओर जा रहे डंपर में अचानक आग लग गई जिससे डंपर जलकर खाक हो गया वही डंपर के चालक ने बताया कि चलते डंपर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई सूझबूझ से चालक ने डंपर को रोड के साइड में खड़ा कर कूद कर अपनी जान बचाई।

You may have missed