इंदिरा नगर बीराखेड़ी क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति को किया गया क्षतिग्रस्त पुलिस ने किया केस दर्ज

देवास के इंदिरा नगर बीरा खेड़ी क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहां के रहवासी ने बताया कि वह सुबह मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे तो उन्होंने देखा कि हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त है।, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई को सूचना देने के बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ ऐसी घटना है सामने आई है इसमें अधिकतम नशे की हालत में ऐसी वारदातों को अंजाम करना सामने आया है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।