अधिवक्ता से मारपीट का मामला गरमाया, भारी संख्या में वकील पहुंचे देवास एसपी कार्यालय, अधिवक्ता के सात समाजसेवी भी है विष्णु अग्रवाल

देवास। शहर के लोकप्रिय अभिभाषक रामचंद्र नगर निवासी विष्णु अग्रवाल के साथ अज्ञात लोगों द्वारा की गई मारपीट की घटना से विष्णु अग्रवाल समर्थक और अधिवक्ताओं में रोष का माहौल है । विष्णु अग्रवाल अधिवक्ता के साथ समाज सेवा में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं।  न्यायालय क्षेत्र में अपने कार्य शैली के साथ मिलनसार व्यवहार के कारण पहचाने जाते हैं। अचानक इन पर  हुए हमले  को लेकर विरोध में देवास जिला न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ता एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने बताया कि यह घटना देवास के विकास नगर क्षेत्र में स्थित रामचंद्र नगर की है, जहां विष्णु अग्रवाल के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की। घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अधिवक्ता के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। समाज सेवा में विष्णु अग्रवाल की भूमिका कोरोना काल मैं महत्वपूर्ण रही है जब आमजन डर के कारण बाहर नहीं निकल रहा था और सैकड़ो लोग बेरोजगार रोजी-रोटी के लिए मोहताज थे तब विष्णु अग्रवाल ने लगातार अपने घर के सामने सुबह शाम भंडारा लगाकर सेवा दी थी । और स्टेडियम से लेकर कॉलोनी में सैकड़ो पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल कर उनका बड़ा किया है। ऐसे समाजसेवी अधिवक्ता के ऊपर अचानक इस तरह के हमले से क्षेत्र की जनता और समाज जनों मैं भी रोष है।

You may have missed