पटवारी की नौकरी और झांसा पुलिस ने किया ठग को गिरफ्तार, युवा रहे सतर्क, सजग क्यों आते हैं इनके झांसे में

थाना औद्योगिक क्षैत्र पुलिस द्वारा पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी को किया गिरफ्तार* ,, दिनांक 8 जुलाई 2025 को फरियादी सीताबाई द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी जितेश वर्मा ने उनकी पुत्री को वर्ष 2022 की पटवारी भर्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर ₹14 लाख की धोखाधड़ी की है । फरियादी की शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अप.क्र. 603/2025 धारा 420,406,467, 468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक(एल/आर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । थाना प्रभारी मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे एवं निरीक्षण किया गया । गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर दिनांक 9 जुलाई2025 को आरोपी जितेश पिता मदनलाल वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी उज्जैन को जिला उज्जैन से गिरफ्तार कर आरोपी से फर्जी दस्तावेजों व अन्य सामग्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया,उनि एस.एस. मीणा,नरेन्द्र अमकरे,आर अजय जाट,अर्पित जायसवाल,मआर मोनिका शर्मा तथा प्रआर सचिन चौहान सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही । अब हम बात करेंगे की शासकीय नौकरी की तो क्या एक व्यक्ति आपको शासकीय नौकरी दिला सकता है वह भी इतनी बड़ी पोस्ट पटवारी की नहीं ना उसके लिए बड़ी मेहनत और सतत पढ़ाई करना होती है। उसके बाद राजस्व विभाग का यह महत्वपूर्ण पद मिलता है। यही नहीं राज्य सरकार हो जिला या केंद्र सरकार किसी भी शासकीय नौकरी के लिए अब सीधे ऑनलाइन प्रक्रिया है और कहीं ऑफलाइन भी है तो वह किसी दलाल के माध्यम से कभी नहीं होगी आम युवा विशेष का ध्यान दें कभी ऐसे दलालों के चंगुल में ना आए औद्योगिक क्षेत्र पुलिस बधाई की पात्र है जो ऐसे लोगों को हवालात की हवा खिला रहे हैं। पहले ही बेरोजगार व्यक्ति उसे क्यों ठगी करते हैं ऐसे व्यक्ति को तो कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस विभाग को आने वाले समय में न्यायालय कार्रवाई में भी पूरी तैयारी के साथ न्यायालय में जाना चाहिए पूरी टीम को बधाई।