देवास जिले में 12 प्रमुख पटवारी के तबादला आदेश निरस्त

देवास जिले में पटवारी के थोक तबादलों में 12 प्रमुख पटवारी के तबादले । प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद जिला कलेक्टर ने यथावत कर दिए हैं। इन 12 प्रमुख पटवारी में कहीं की शिकायत की गई थी तो किसी पर व्यक्तिगत आरोप भी लगे थे। जिन पटवारी द्वारा शासन की कहीं जमीन भूमाफियाओं से मुक्त कराई थी सबसे बड़ी 18 बीघा जमीन देवास शहर में भूमाफिया ने दबंगता के साथ बहुत वर्ष से कब्जा कर रखा था उसे भी मुक्त करने के साथ पटवारी ने शासन की ओर से कैस भी लड़ा परंतु शासन द्वारा उनका भी स्थानांतरण कर दिया था और संघ और प्रभारी मंत्री द्वारा इन सबको देखकर ऐसे पटवारी के तबादला आदेश निरस्त किए कुछ राजनीति और  आधार पर भी हो सकता है लेकिन अभी तक तो देखने में यही आ रहा है कि भू माफिया से जमीन मुक्त करने का मामला सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही इन पटवारी ने समय-समय पर आपदा के समय भी पूरी तरह जिम्मेदारी निभाई है। तो प्रशासन के हर कार्य में अग्रणी रहे हैं। इस तरह शासन के तबादलों में सबसे प्रमुख राजस्व विभाग में अभी तो 12 पटवारी अपने स्थान पर यथावत रहेंगे और भी अभी अपने लिए प्रयास रखे देखना है क्या होता है।

You may have missed