फिल्मी स्टाइल में करता था चोरी तो पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में ही पकड़ कर हवालात में हवा खिला दी…

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया पेट्रोल पम्प पर हुई बड़ी नकबजनी कि घटना का 24 घण्टे मे खुलासा

आरोपी लखनऊ से टुरिस्ट लेकर आता व रात्रि मे टुरिस्ट के विश्राम के दौरान अपनी कार से देता था वारदात को अंजाम। ➢ पुलिस ने 100 से ज्यादा कैमरा देख, पिछा कर आरोपी को ओंकारेश्वर से गिरफ्तार किया।

➢ आरोपी से चोरी गया शत प्रतिशत् 2,40,000/- रुपये नगदी व घटना मे प्रयुक्त कार व उपकरण कुल करीबन 22,40,000/- का मश्रुका जप्त।

आरोपी पेट्रोल पम्प पर चोरी कि घटना कारीत करने का आदी है आरोपी के पूर्व मे भी 3 आपराधिक रिकार्ड है।

अब आते हैं घटना और वारदात पर तो 26 मई 2025 को थाना औद्योगिक क्षैत्र देवास पर रिपोर्ट लिखने के लिए इकराम पिता बशिर शेख उम्र 34 साल निवासी म.नं. 67, गणेशनगर, नागझिरी जिला उज्जैन आते हे और बताते हैं कि 25 मई कि रात्रि मे मेरे एच.पी. पेट्रोल पम्प ग्राम लौहार पिपल्या ए.बी. रोड़ देवास पर बने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी लोहे कि अलमारी का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति 2,40,000/- रुपये चुराकर ले गया है। फरि. कि रिपोर्ट पर थाना ओ.क्षैत्र ने प्रकरण दर्ज कर इसे जांच में लिया चुकी मामला पेट्रोल पंप की चोरी का था तो प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद जो हर वारदात पर कड़ी नजर रखने के साथ उसकी जड़ तक पहुंच कर उसके निराकरण का प्रयास करते हैं।द्वारा उक्त नकबजनी करने वाले अज्ञात आरोपीयो कि शिघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा नकबजनी करने वाले अज्ञात आरोपीयो कि गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित कर एक 4 सदस्य कि टीम का गठन किया गया था। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र निरी. शशिकांत चौरसिया स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे व निरीक्षण कर फिंगर प्रिंट प्रिजर्व कराये गये। पुलिस टीम द्वारा करीबन 100 से अधिक कैमरे व 6 टोल नाके के सी.सी.टी.व्ही. फुटेच को खंगाला गया जिसमे पता चला कि अज्ञात आरोपी एक इनोवा कार से आया था जिसका कैमरो के जरिये पिछा करते उज्जैन रोड़ बांगर टोल नाके पर उक्त अज्ञात इनोवा कि पहचान क्रमांक UP32MS9400 के रुप मे हुई जिसकी म.प्र. पुलिस के डिजीटल पोर्टल ई-रक्षक एपलिकेशन, पी.एस.ओ. मशीन व सायबर सेल से जानकारी प्राप्त करते संदेही मोहम्मद राशीद व उसका मोबाईल नम्बर प्राप्त हुआ। संदेही मोहम्मद राशीद के मोबाईल नम्बर ट्रेक कर संदेही को ओंकारेश्वर जिला खण्डवा से पकड़ा व हिक्मतअमली से पुछताछ कि तो जुर्म स्विकार कर लिया। आरोपी मोहम्मद राशिद पिता दीन अली उम्र 41 साल निवासी बक्शी का तालाब, रुदही, लखनऊ (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर घटना मे चोरी हुआ शत प्रतिशत् मश्रुका 2,40,000/- रुपये नगदी व घटना मे प्रयुक्त एक इनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक UP32MS9400 किमती करीबन 20,000,00/- रुपये व ताला तोड़ने मे प्रयुक्त उपकरण एक लोहे कि टामी व एक पेंचकस को जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, उनि सर्जन सिंह मीणा, प्र.आर.749 शैलेन्द्र राणा, आर.900 अजय जाट, आर.19 लक्ष्मीकांत शर्मा थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास तथा प्र.आर. सचिन चौहान सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।