हिंदू लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी शौकत मंसूरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता का चल रहा इंदौर में उपचार, आरोपी का मकान तोड़ने और जल्द गिरफ्तार के लिए क्षेत्र की जनता ने किया था चक्का जाम, क्या पुलिस प्रशासन अब सख्त कार्रवाई करेगा

घटना 27 अप्रैल की है जब पीड़िता को आरोपी जबरन अपहरण कर ले गया और उसके साथ बलात्कार कर मारपीट की वह भी इतनी की लड़की की हालत गंभीर हो गई। यह मामला ग्रामीण क्षेत्र का और हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम व्यक्ति द्वारा इस तरह का कृत्य करने पर घटना की खबर सनसनी की तरह पूरे जिले में फैल गई और भाजपा जिला अध्यक्ष सेंधव और सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर आगे आए और पीड़िता की मदद उसे इंदौर उपचार करने तक की। तो भंवरासा थाना क्षेत्र मैं ग्रामीणों ने चक्का जाम भी कर दिया और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसके मकान तोड़ने की मांग की दूसरे दिन बागरी समाज ने भी आरोपी पर सख्त कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया। एक तरफ भोपाल का लव जिहाद का मामला पहले ही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ था और देवास में यह घटना से पूरे शहर में हिंदू समाज में आक्रोश का कारण बन गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने इसे गंभीरता से लिया और एक टीम का गठन कर आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया। घटना 27 अप्रैल की रात को आरोपी शोकत मंसूरी पिता महरवान मंसूरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम मानकुंड द्वारा पीड़ता का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर बलात्कार करने की रिपोर्ट पर से *थाना भौरांसा* पर *अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 140(3),64,115(2)  BNS 3(2)व्ही,3(1)डब्लू(ii) SC/ST Act* मैं प्रकरण दर्ज कर इसे जांच में लिया । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौरांसा श्रीमती प्रीति कटारे,थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री दीपक यादव,थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य,मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये । तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिरी सूचना पर से 12 घण्टे के अन्दर आरोपी शोकत मंसूरी पिता महरवान मंसूरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम मानकुंड को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । *सराहनीय भूमिकाः*- थाना प्रभारी भौरांसा श्रीमती प्रीति कटारे,थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री दीपक यादव,थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी,चौकी प्रभारी नेवरी उनि हर्ष चौधरीउनि नरेन्द्र सिंह,उनि सुशीला सौराष्ट्रीय,सउनि रवि वर्मा,संजय तँवर,नितिन चौहान, रमेश मुनिया,प्रआर कमल वर्मा,राजेन्द्र शर्मा,बृजेन्द्र मालवीय,अशोक चौहान,जितेन्द्र तोमर, मनोज शर्मा,रघुनंदन,हिमांशू,आर पुष्पेन्द्र जाटव,उमेश भदौरिया,पंकज खत्री,रणजीत पाटीदार,अरुण रावत,बलवान,लोकेश दाँगी,दीपक चौधरी,भूपेन्द्र,मन्नूलाल वर्मा,विकास, सत्येन्द्र,मआर नेहा नागर,सैनिक राहुल,मुकेश,कमल,सुभाष दुबे,बाबुलाल,बाबुलाल,बाँबी बैस,पंकज भोंदिया की सराहनीय भूमिका रही । इस तरह देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अचानक घटित इस अपराध की गूंज भोपाल तक पहुंच गई थी और आमजन भी जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की राह देख रहा था पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर कम से कम आमजन को राहत मिली है। अब आरोपी के पुराने रिकॉर्ड और सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि कोई और इस तरह का दुस्साहस न कर सके। पीड़िता को उपचार में मदद के साथ अन्य मदद भी की जाए । ईश्वर करें पीड़िता बहुत जल्द ठीक होकर घर पहुंचे । बस पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में सख्ती की आवश्यकता है।

You may have missed