कलेक्टर श्री गुप्ता ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण
ग्रामीणों की समस्या सुनने के साथ उनके निराकरण का प्रयास और साथ में कलेक्टर ने उद्योगपतियों से दूरस्थ ग्रामीण स्कूल में फर्नीचर भेट भी करवाए

———– देवास जिला कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही ग्रामीण क्षेत्र का चप्पा चप्पा छानकर वहां की समस्या को समझा और उसके निराकरण के लिए भी अथक प्रयास किए। अब पूरे जिले की नब्ज उनको मालूम है साथ में अनुभव भी अच्छा हो गया ।सबसे बड़ी बात इस समय वह जिले के भ्रमण में आम जनता की समस्या सुनने के साथ उद्योगपतियों से शिक्षा क्षेत्र वह चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कार्य भी साथ ही करवा रहे हैं। ऐसे ही आज कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्याओं का निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों से जलजीवन मिशन, खाद वितरण, राशन वितरण, सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों से मिलने वाले चावल को ग्रामीण बेचे नहीं। सरकार द्वारा आयरन युक्त चावल दिया जा रहा है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक है। आयरनयुक्त चावल होने से यह चावल महिलाओं के लिए और भी ज्यादा लाभदायक है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम निवारदी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। बच्चों से चर्चा कर उनसे पूछा कि स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है या नहीं। उनसे पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी ली। स्कूल में स्थाई शिक्षक की कमी होने पर स्कूल में स्थाई शिक्षक की व्यवस्था के निर्देश दिए। स्कूल में स्मार्ट टीवी नहीं होने पर शिक्षक द्वारा बताया गया कि पहली टीवी चोरी होने के कारण प्रतिदिन घर ले जाते हैं। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने बीआरसी को निर्देश दिए कि स्कूल से टीवी घर नहीं ले जाये, स्कूल में ही सुरक्षित कक्ष की व्यवस्था कर दो दरवाजे लगाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निवारदी ग्राम पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्राम आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहते है या नहीं। राशन मिलता है या नहीं। किसानों को खाद आसानी से मिलता है या नहीं इस सम्बंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नल जल योजना की जानकारी ली और ग्राम पंचायत भवन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम मचवास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पाई जाने पर संबंधितों से बच्चों की कमी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों से चर्चा की और स्कूल में क्या पढ़ाया जा रहा है जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों की कॉपी चेक की, गलत मात्राएं होने पर शिक्षक को निर्देश दिए कि बच्चों को पेंसिल से लिखवाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल परिसर में निर्मित प्याऊ की मरम्मत के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। “मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान” के तहत बेयरलॉकर इंडिया एडिटिव्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओंकारा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरणगांव में 100-100 फर्नीचर भेंट किये गए। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों से कहा कि शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है ये हमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के जीवन से सीखना चाहिए। शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। यदि हम शिक्षा पर ध्यान दे तो हम किसी भी पद पर पहुंच सकते है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों को कोडिंग फार एवरीवन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि प्राइवेट कंपनी कोडिंग सीखने के लिए लाखों रुपये ले रही है। जिले के शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोडिंग सिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आपका कॉम्पिटिशन पूरे देश के बच्चों के साथ है, कही भी इंटरवियू देने जाओगे तो 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आपका इम्प्रेशन दिखायेगा। स्मार्ट टीवी और फर्नीचर ये सब सहूलतें है। स्कूल अच्छा जब माना जायेगा तब परिणाम अच्छा आएगा। बच्चे अपनी पढ़ने की अवधि बढ़ाये। हमारे समय इतनी सुविधा नहीं थी आपके पास तो बहुत सी सुविधाएं है। इंटरनेट के माध्यम से आज सभी जानकारी आज आसानी से मिल जाती है। आज इतने सारे संसाधन होने के बाद भी बच्चे अधिकतर समय रील देखने में लगा रहे हैं। विद्यार्थी समय और संसाधनों का सही उपयोग करें। बेयर लॉकर और सनफार्मा कम्पनी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि संडे क्लास लगाये, एक्स्ट्रा क्लास लगाए, अमूमन देखा जाता है कि होनहार बच्चें ही एक्सट्रा क्लास में आते हैं। एक्सट्रा क्लास में सभी बच्चों को बुलाये कमजोर बच्चों को अनिवार्य रूप से बुलाये। प्रीबोर्ड परीक्षा के 10 दिन पहले कोर्स पूरा कर लें। सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति ने कहा कि सुविधा एक माध्यम है। सुविधाओं का उपयोग कर बच्चे अच्छा रिजल्ट दे। बेसिक एडुकेशन राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चे शिक्षा माध्यम से आगे बढ़े, इसलिए अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजे। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे रिजल्ट अच्छा आये। बच्चें दी गई सुविधाओं का अच्छे से उपयोग करें। इस दौरान श्री लक्ष्मी नारायण गोरा सहित अन्य जनप्रतिनिगण, अधिकारीगण, शिक्षकगण, बेयरलॉकर उद्योग के प्रतिनिधि श्री मुकेश मेहता, अभिभावकगण, विद्यार्थी उपस्थित थे।

You may have missed