सैकड़ो स्कूल में स्मार्ट टीवी और फर्नीचर के बाद देवास कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम ओंकारा में ग्रामीणों को बेयर लॉकर कम्पनी द्वारा सीईआर मद से दिये गये 500 धुआं रहित चूल्हे का किया वितरण
———- ————— बस कुछ करने का समाज में कुछ अलग करने का किसी अधिकारी का जज्बा हो तो वह बहुत कुछ कर सकता है और ऐसा ही देवास जिला कलेक्टर ने पहले पूरे जिले में सैकड़ो से भी अधिक स्मार्ट टीवी स्कूल में उद्योग और अन्य संस्थाओं से दान के बाद जहां बच्चे नीचे जमीन पर बैठते थे वहां पर फर्नीचर की व्यवस्था के बाद आज एक और पहल कर देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने खिवनी अभ्यारण के पास स्थित ग्राम ओंकारा में ग्रामीणों को बेयर लॉकर कम्पनी द्वारा सीईआर मद से दिये गये 500 धुआं रहित चूल्हों का वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि इन चूल्हों की ये खासियत है कि इनमे खाना बनाने के लिए सामान्य घरेलू चूल्हे की तुलना में 50 से 55 प्रतिशत कम लकड़ी की आवश्यकता होती है, लकड़ी के जलने से निकलने वाला धुंआ भी लगभग 70 प्रतिशत कम होता है। साथ ही चूल्हे को जरूरत के अनुसार आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने वन क्षेत्र के आसपास के ग्राम ओंकारा में ग्राम कंकड़दी, पटरानी, विक्रमपुर के ग्रामीणों से संवाद किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधितों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम ओंकारा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कक्षा 12वीं के बच्चों से चर्चा की और अच्छे भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर श्री गुप्ता कोडिंग फॉर ऐवरीवन अभियान में कोडिंग अच्छे से सीखने पर पांच विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल परिसर में पौधा रोपण भी किया। स्कूल के अच्छे से संचालन पर प्रिंसिपल हाई सेकेंडरी स्कूल ओंकारा श्री हरेंद्र सिंह सैंधव को बधाई दी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सतवास तहसील से ग्राम सेमली खुर्द एवं खपरास में ग्राम चौपाल लगाकर सभी ग्रामीणजनों की सामूहिक समस्याओं को एक-एक कर सुना। ग्रामीणजनों से स्कूल के भवन की स्थिति, उसमें परीक्षा का स्तर, शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण, कृषको को खाद वितरण, पात्रता पर्ची लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण की स्थिति, पेय जल, विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफॉर्मर सुधार, ग्राम एवं सुदूर सडक सुधार संबंधी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकृत के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्री प्रवीण प्रजापति, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, तहसीलदार सतवास श्री हरिओम ठाकुर एवं अन्य अधिकारी, बेयर लॉकर कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
