संस्था राम राम संस्थापक शैलेंद्र सिंह पवार गिरफ्तार

देवास में जवाहर नगर में कुणाल बैरागी हत्याकांड के आरोपी अमरीश प्रसाद के के जवाहर नगर स्थित मकान पर प्राण घातक हमला करने के आरोप मे संस्था राम राम के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह पवार, और रोहित सूर्यवंशी देर रात को पुलिस कोतवाली ने किया गिरफ्तार कर लिया है। घटना वाले दिन ही हत्याकांड के आरोपी अमरेश के घर पर पहुंचकर इनके द्वारा फायर और गाली गलौज जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ का मामला अमरीश प्रसाद की पत्नी पूजा प्रसाद ने कोतवाली में शिकायतकर दर्ज कराया हे। इसके बाद पुलिस कोतवाली ने धारा 109, 332 क, 19 1 , 296,115, 311, 324 बी एन एस मैं प्रकरण दर्ज कर देर रात को संस्था राम राम के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह पंवार व कपिल थीटे नीरज वर्मा आनंद मंसारे शुभम नेगी चेतन देवलिया पंकज खाटवा रोहित सूर्यवंशी निवासीगण देवास एवं अन्य दो साथी पर प्रकरण दर्ज कर शैलेंद्र सिंह पवार व अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed