गुंडा विरोधी अभियान में नाहर दरवाजा थाने मैं स्थाई वारंटी राहुल गिरफ्तार

देवास में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा गुंडा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बहुत लंबे समय से फरार और स्थाई वारंटी थाना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र का राहुल खींची उर्फ गोलू खटीक पिता दशरथ खटीक* उम्र 33 साल निवासी 1 विक्रम मार्ग भवानी सागर देवास को माननीय न्यायालय देवास से जारी 3 स्थाई वारंटएवं थाना नाहर दरवाजा के अपराध क्रमांक 187/24 धारा 327,341,323,294,506,34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा चलाए जा रहे गुंडा एवं स्थाई वारंट को खिलाफ अभियान के तहत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में नाहर दरवाजा थाने की पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही करी गई है

You may have missed