मल्हार कॉलोनी में युवती ने की आत्महत्या

देवास मल्हार कॉलोनी में रहने वाली महक पति समीर उम्र 18 निवासी मल्हार कॉलोनी देवास में देर रात अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली । इसके बाद लड़की के पिता ने उसे देखा तो कमरे का गेट लगा हुआ था गेट तोड़कर लड़की के पिता व आसपास के रहवासी अंदर घुसे और देखा तो लड़की फांसी पर लटकी थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पंखे से उतार कर देवास जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की जानकारी देते हुए लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी महक ने डेढ़ साल पहले इंदौर के एक लड़के से शादी की 6 महीने बाद मुझे बताया इसके बाद मैंने लड़के के परिवार से बात की लड़के का परिवार ने कहा 8 महीने बाद ले जाएंगे आज तक उसे लेकर नहीं गए परसों भी मेरी बेटी इंदौर गई थी और कल रात में उसने फांसी लगा ली।

You may have missed