———– जिले के 8 विद्यालयों को मिली सीएम राइज स्कूल की सौगात, पहले से संचालित है 7 सीएम राइज स्कूल, कुल संख्या हुई 15 ———— देवास जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में एक सप्ताह में रूफ रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य पूर्ण करें-कलेक्टर — जिले की सभी नगरीय निकायों और पंचायतों में जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए 16 जून तक जारी रहेगा अभियान ———– शासकीय योजनाओं के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया 30 जून तक करें पूर्ण ———- अभियान के दौरान जल स्त्रोतों के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें

———– देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन द्वारा सीएम राइज योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में 08 नए सीएम राइज स्कूलों को सर्व संसाधन संपन्न् विद्यालयों के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया गया है। जिनमें बागली विकासखंड के शासकीय हायर सेंकेड्री स्कूल करनावद, कन्नौद विकासखंड के शासकीय हायर सकेंड्री सतवास एवं कांटाफोड़, खातेगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल नेमावर, सोनकच्छ विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंड्री उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ, शासकीय हायर सेकेंड्री कन्या विद्यालय भौंरासा तथा हायर सेकेंड्री कन्या विद्यालय पीपलरावां और टोंकखुर्द विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंड्री उत्कृष्ट विद्यालय टोंकखुर्द हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले के 07 विद्यालयों का चयन सीएम राइज स्कूल योजना अंतर्गत हुआ, जिनमें विद्यार्थीगण की पढ़ाई कर रहे हैं। जिनमें शासकीय मॉडल स्कूल बालगढ़ देवास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिड़ावद, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागली, शासकीय मॉडल स्कूल खातेगांव, शासकीय हाई स्कूल पोलाखाल, शासकीय नवीन हाई स्कूल कन्नौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सन्नौद हैं। जिले में कुल 15 सीएम राइज स्कूल हो जाएंगे। जिनमें विद्यार्थी सर्वसंसाधनों के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में रूफ रेन हॉर्वेस्टिंग सिस्टम का एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएं तथा उसकी रिपोर्ट भी वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करें। अभियान के दौरान नगरीय क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि रूफ रेन हॉर्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से बारिश के जल को संग्रहित किया जाता है, जिससे वाटर लेवल बना रहता है। इसलिए सभी लगाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं के लिए भू-अर्जन का कार्य किया जाना है। इस कार्य को 30 जून तक पूर्ण कर लें। जिससे की योजनाओं के क्रियान्वयन करने में आसानी हों। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के जल स्त्रोतों नदी, तालाब, कुएं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए 05 जून से जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया था, जो कि 16 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान जल स्त्रोतों के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की सतत जारी रखें। जिले में अभियान के दौरान जल स्रोतों के संरक्षण, जीर्णोद्धार व उन्नयन कार्यक्रम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि अभियान जिले की सभी नगरीय निकायों और पंचायतों में सतत जारी रखें तथा इस कार्य को पूरी प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करें। जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए अभियान में आमजन को सहभागी बनाये। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जल स्त्रातों के आसपास से अतिक्रमण हटाकर जल स्रोतों के संरक्षण, जीर्णोद्धार व उन्नयन का कार्य करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि अभियान सभी विभागों के इंजीनियर के मार्गदर्शन में तालाब गहरीकरण, बावड़ी और कुओं सफाई कार्य किया जाये। गहरीकरण के लिए जेसीबी और पॉकलेन के उपयोग के साथ-साथ जन सहयोग से श्रम दान भी करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में अवैध माइनिंग रोकने के लिए लगातार कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने वन विभाग को निर्देश दिये कि 15 जून से पहले शंकरगढ़ की पहाड़ी और माताजी की टेकरी में वृहदस्तर पर पौधारोपण किया जाना है। इसकी तैयार पूर्ण कर लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें।

You may have missed