गर्भवती महिला, मिलिट्री पुलिस जवान, दिव्यांग को निशुल्क सेवा देगी देवास में बजरंगी रिक्शा संगठन
देवास। देवास में ई रिक्शा संगठन का निर्णय सराहनीय है। जहां आम जनता मैजिक में ओवरलोड और चाहे गाड़ी खड़ी करने के बाद समस्या की कई बार शिकायत कर चुकी है तो जवाब में अब ई रिक्शा आम जनता को भा रही है उस पर ई रिक्शा वालों का यह निर्णय बहुत ही अच्छा है। देवास में बजरंग ई रिक्षा एसोसिएशन के चुनाव 10 जून को संपन्न हुए। चुनाव में लोकेन्द गुर्जर ने विजयश्री हासिल की। गुर्जर के अध्यक्ष नियुक्त होने पर दिनेश चौधरी, शिवाजी पंवार, रवि गरोड़ा, प्रवीण वर्मा, अजय सांगतेे, राजा मालवीय, अरूण चौहान, पंडितजी, शुभम, विराट सोलंकी, आशीष राव, पंकज ई रिक्शा, विजय ठाकुर, अंकित मालवीय, आदि ठाकुुर, आनंद सोनी, आयुष विश्वकर्मा, विजेन्द्र, ओमप्रकाश, कमल बैरागी, कमलेश, नवीन, कान्हा प्रजापत, देवराज, कुलदीप लोधी, कैलाश चौधरी, गोलू, जानी इटावा, आशीष जायसवाल, टीना चंदेल, हीना खान, दीपक चौधरी, दीपक पाटिल, दीपक रेकवार, दुर्गेश, देवराज चौहान, धर्मेन्द्र मुंगावली, धर्मेन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र चौहान, नरेन्द्रसिंह, नवीन सोलंकी, पप्पू प्रजापत, निकिता चौधरी, निलेश राजपूत, पप्पू पुजारी, प्रवीण, राजा, पूरणसिंह चौहान, पृथ्वीसिंह, प्रमोद गेहलोत, अंकित, प्रवीण मालवीय, प्रिंस, बिट्टू शर्मा आदि ने पुष्पमाला पहनाकर लोकेन्द्र गुर्जर का स्वागत कर बधाई दी। सबसे खास बात यह रही कीनवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर ने बताया कि हम लोग गर्भवती महिलाओं, मिलेट्री जवान, पुलिस, विकलांगों को निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। अगर ईमानदारी से यह लोग इसका पालन करते तो यह मध्य प्रदेश में पहला जिला होगा जहां पर ऐसी पहल हुई हो और होना भी चाहिए पूरा संगठन इस निर्णय से बधाई का पात्र है बस इसका पालन करें तो।
