ईमानदार प्रधान आरक्षक ने जब वापस किया रु से भरा पर्स

भले ही आज कितने ही कलयुग की बात करें लेकिन ईमानदारी आज भी जिंदा है और इसी कारण यह देश संसार चल रहा है ऐसे ही आज 9 जून को अनाज मंडी ब्रिज के ऊपर प्रधान आरक्षक 680 दुर्गेश यादव जा रहे थे और अचानक उनका एक पर्स दिखा जो रोड पर गिरा हुआ था और उसमें बिखरे हुए पर्स में 4000 रुपये की राशि थी सबसे पहले तो उन्होंने इक्कठे कर पर्स में मौजूद डॉक्यूमेंट की मदद से पर्स के स्वामी का नंबर ढूंडा जो कि सुनील कुमार कुशवाह निवासी बावडिया का था उन्हें यातायात थाने बुला कर सुनिश्चित करके सम्पूर्ण राशि और डॉक्यूमेंट पर्स सहित सौंपे गए। यातायात विभाग जहां आम जनता के लिए दिन-रात यातायात सुधार की व्यवस्था में नजर आता है। तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है कि यहां के एक ईमानदार प्रधान आरक्षक में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाई कलयुग टाइम्स का एक सेल्यूट जय हिंद जय भारत

You may have missed