(नेताजी को अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करना महंगा पड़ा)देवास-बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर 10 व्‍यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

———देवास में राजोदा रोड पर कांग्रेस के नेता विश्वजीत चौहान को अतिक्रमण अभियान का विरोध करना महंगा पड़ा और उनके खिलाफ अब पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है घटना देवास बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, लड़ने से कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, चक्‍काजाम करने एवं अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर ग्राम राजौदा निवासी चन्‍दू पिता भारत सिंह, उत्‍तम पिता रूपसिंह, ललित सिंह पिता लाखन सिंह, कमल सिंह पिता उमेश सिंह, विश्‍वजीत सिंह पिता तंवर सिंह, राजू पिता उमेश सिंह, उमेश सिंह पिता गौरीशंकर, दिनेश सिंह पिता ओंकार सिंह, नन्‍दु पिता उमेश सिंह तथा देवास निवासी सोनू पिता सौभाग्‍य सिंह पर एफआरआई दर्ज की गई। उक्‍त व्‍यक्तियों द्वारा अशांति व अराजकता का वातावरण निर्मित कर लोक परिशांति भंग की गई और चक्‍का जाम करने के कारण आम नागरिकों को अत्‍यंत परेशानियों का सामना करना पडा। मौके की स्थिति का आंकलन कर पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के हस्‍तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया। उल्‍लेखनीय है कि जिला जेल की सुरक्षा के लिए जिला जज महोदय द्वारा उक्‍त अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये थे। प्राप्‍त निर्देशों के परिपालन में जांच उपरान्‍त अतिक्रमण पाये जाने पर अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज कर बेदखली के आदेश पारित किये थे।

You may have missed