स्काउट-गाइड ने शुरू किया निःशुल्क जल सेवा शिविर – बस स्टैंड पर कर रहे हैं सेवा कार्य

देवास। भारत स्काउट एवं गाइड ने बस स्टैंड पर नि:शुल्क शीतल जल सेवा का कार्य प्रारंभ किया है। भीषण गर्मी में यात्री शीतल जल पीकर तृप्त हो रहे हैं। भारत स्काउट एवं गाइड मप्र जिला संघ के सचिव हेमेंद्र निगम काकू ने बताया, कि जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हरिसिंह भारतीय के निर्देशानुसार बस स्टैंड पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क शीतल जल सेवा का शुभारंभ भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त विष्णु वर्मा, जिला कमिश्नर गाइड राजश्री काले, जिला संघ उपाध्यक्ष संगीता वाटसन, जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिमन्यु यादव, ए एन नामदेव, महेश सोनी के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट मनोज पटेल, जिला प्रचार प्रसार सचिव जितेंद्र मंडलोई, जिला संगठन आयुक्त गाइड कोमल चौधरी व जिला गाइडर अभिता डेविड ने बस स्टैंड पर आने वाली बसों में जाकर यात्रियों को शीतल जल पिलाकर उनके कंठ को राहत पहुंचाई। इसकी सराहना सभी यात्रियों ने की। देवास से भोपाल जा रहे यात्री लोकेश यादव ने कहा, कि भीषण गर्मी में शीतल जल प्रदान कर आपकी संस्था पुण्य का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा प्रतिदिन शीतल जल की सेवा बस स्टैंड पर प्रदान की जाएगी।

You may have missed