सांसद  के यहां चोरी का मात्र तीन दिन में खुलासा, पिता पुत्र की जोड़ी ने की थी सूने मकान में चोरी की वारदात, सोने चांदी और नगदी जप्त, चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस के लिए चुनौती और आम जनता के लिए चर्चा का विषय बनी थी यह चोरी और पकड़ने के बाद फिर चर्चा का विषय बन गई

देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज निवास तिलक नगर में 24 और 25 की रात के बीच चोरी की वारदात की थी जहां पर कर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए थे। घटना से पूरा पुलिस विभाग सगते में आ गया था। सत्ताधारी सांसद के यहां चोरी की वारदात ने आम जनता में यह चर्चा चल रही थी कि जब इतने बड़े नेता के यहां पर चोरी हो सकती है तो आम जनता कैसे सुरक्षित है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया और स एसपी दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया जिसमें तकनीकी साक्ष्य और मुखबीर सक्रिय किए गए और नतीजा मात्र दो से तीन दिन में आरोपी और चोरी गया माल पुलिस के पास आ गया। घटना 24 से 25 मई रात की है जब पुलिस को सूचना लगी की तिलक नगर में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निवास पर चोरी की वारदात हो गई है घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी ओ पी अहीर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का हर एंगल से निरीक्षण किया इस संबंध में थाना सिविल लाइन में राहुल व्यास ने रिपोर्ट लिखाई की घर से नगदी सहित सोने चांदी कल 20 लख रुपए की चोरी होना बताया था पुलिस सिविल लाइन द्वारा घटना पर चोरी का अपराध कायम कर जांच प्रारंभ की तो कई बिंदु सामने आए और मुखबीर और अन्य तंत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम सामने आया और जब उससे पूछताछ की तो पूरा गिरोह पुलिस के हाथ लग गया। पकड़े गए मुख्य आरोपी जीत सिंह पिता राम सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम इन पुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा दूसरा आरोपी दिनेश पिता बाबूखरात भी वहीं का निवासी है तीसरा श्याम पिता भगवान सिंह हाल ही में अमोना में रहता है और यह मूल रूप से ग्राम रिछोड़ा थाना सुनेर जिला शाजापुर का रहने वाला है और चौथा आरोपी नाबालिक मुख्य आरोपी का ही पुत्र है जो पिता पुत्र साथ में रहकर चोरी करते थे। आरोपी के पास से कुल वजन 200 ग्राम रकम और नगदी 1 95000 और मोटरसाइकिल सहित कुल 20 लाख का माल जप्त किया है। इस पूरी चोरी की वारदात जो पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मुख्य रूप से सी एसपी अग्रवाल, टीआई ओ पी अहीर, टी दीपक यादव, शशिकांत चौरसिया, उप निरीक्षक अरुण पीपलदे, यश नाईक, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर मंडलोई, प्रधान आरक्षक सुनील देथलिया, रवि गरोड़ा, सुरेश धाकड़ घनश्याम अर्जने, सुरेश कुमावत, हेमंत डाबी शैलेंद्र राणा, नीतीश द्विवेदी, शिव वसुनिया, गोपाल सेंधव, संदीप यादव महिला रक्षण निशा, प्रिया, मनोज पटेल और मुख्य रूप से साइबर सेल टीम शिव प्रताप सिंह सेंगर , सचिन चौहान संजय शर्मा का सराहनी सहयोग रहा जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा₹5000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है इस तरह दिवस की यह छोरी जो एक पुलिस की चुनौती के साथ आम जनता के बीच चर्चा का विषय भी बनी थी उसे मात्र तीन दिन में पुलिस ने पकड़ कर फिर चर्चा का विषय बना दिया है कि आम जनता के लिए वर्षों लग जाए लेकिन संसद और नेताओं की बकरी से लेकर बिल्ली और चोरी भी तत्काल पकड़ी जाती है खैर पुलिस की सफलता है पुलिस और भी जगह की चोरी बहुत जल्द खुलासा करने जा रही है क्या पुलिस इसी तरह आम जनता के साथ हुए अपराधों को भी निराकरण करेगी।

You may have missed