(लोकसभा निर्वाचन-2024)

देवास जिले में मतगणना 04 जून को केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर में की जाएगी

———-
               
देवास जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन        

————             देवास,  लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतगणना 4 जून को केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर में सुबह 8 बजे से प्रारम्‍भ होगी। मतगणना में प्रत्‍येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई जायेगी। बागली विधानसभा की मतगणना 22 राउण्‍ड में होगी। देवास, सोनकच्‍छ और खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउण्‍ड और हाटपीपल्‍या विधानसभा की मतगणना 18 राउण्‍ड में होगी।       देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय में भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी।       उल्‍लेखनीय है कि जिले में खण्‍डवा संसदीय क्षेत्र के लिए विधानसभा बागली, विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए विधानसभा खातेगांव और देवास संसदीय क्षेत्र के लिए सोनकच्‍छ, देवास और हाटपीपल्‍या विधानसभा में मतदान कराया गया है।

देवास जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन ———–

प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र WWW.DSD.MP.GOV.IN वेब साईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करें ———– अधिक जानकारी के लिए हेल्‍पडेस्‍क नम्‍बर 91712-57462 एवं आईटीआई में जाकर संपर्क कर सकते है ———–       देवास, 27 मई 2024/ देवास जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में प्रवेश के लिए पंजीयन कार्य किया जा रहा है। प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र WWW.DSD.MP.GOV.IN वेब साईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जून है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्‍पडेस्‍क नंबर 91712-57462 पर फोन के माध्यम से एवं आईटीआई में स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

You may have missed