चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए बहाने बनाने वालों के लिए प्रेरक उदाहरण बने दिव्यांग विमल गोस्वामी

– देवास, /एक और जहां पर कहीं अधिकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में बचने के लिए कई तरह के बहाने बनाते हैं और अपने सारे सोर्स लगा देते हैं और मजबूरी में आखिरी में ड्यूटी तो करना ही पड़ती है नहीं तो कई बार में सफल भी हो जाते हैं ड्यूटी कैंसिल करने में लेकिन देश के इस महापर्व के प्रति लाखों कर्मचारियों में उमंग उत्साह का माहौल है ऐसे ही जब लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवास जिले की विधानसभा खातेगांव के मौला में स्थित मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदानकर्मी श्री विमल गोस्वामी की मतदान कराने में ड्यूटी लगाई गई है। दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी श्री गोस्वामी बड़े उत्साह के साथ मतदान कराने के लिये मतदान दल के साथ सोमवार को रवाना हुए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता मतदान कराने में बाधा नहीं है। श्री गोस्वामी ने कहा कि वे देखना चाहते हैं कि मतदान प्रक्रिया कैसी होती है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिव्यांग मतदान कर्मी अपनी दिव्यांगता का हवाला देकर अपनी मतदान ड्यूटी कैंसिल कराने का प्रयास करते हैं, परंतु वे मतदान दल के साथ अपने कर्तव्य पर जाते हुए बेहद खुश हैं।

You may have missed