लोकप्रिय इंटक नेता श्री ब्रज श्रीवास्तव का निधन,
देवास। देवास में श्रमिक क्षेत्र के दबंग जुझारू नेता श्री ब्रज श्रीवास्तव का देवलोक गमन हो गया है। आप श्रमिक क्षेत्र में श्रमिकों और शासकीय कर्मचारियों की समस्या के लिए लड़ने वाले जुझारू नेता और संगठन में समर्पित नेता के रूप में लोकप्रिय थे बैंक नोट प्रेस मैं कार्यरत श्री श्रीवास्तव श्रमिक संगठन से जुड़ने के बाद उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहते थे। उनके निधन से श्रमिक और कर्मचारी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इनकी अंतिम यात्रा 5 मई रविवार को प्रात 10 बजे निज निवास 33 अग्रसेन नगर,देवास से मुक्तिधाम हेतु प्रस्थान करेगी।
