श्री सिंगी टैक्स प्रेक्टिशनर एसोसिएशन देवास के पुन अध्यक्ष चुने गए
देवास। टैक्स प्रेक्टिशनर एसोसिएशन की चुनाव कमेटी के अधिकारी सीए ए. के. महाजन, सीए एस. एम. जैन, सतीश गुप्ता की देखरेख में टीपीए एसोसिएशन की कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमे सीए राजेश सिंगी टी पी ए एसोसिएशन देवास के पुन अध्यक्ष चुने गए। राजेश सिंगी सामाजिक धार्मिक क्षेत्र में भी अग्रणी रहकर पूरे वर्ष सेवा कार्य करते हैं। साथ ही खेल गतिविधियों को भी प्रोत्साहन देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। संगठन में सीए अंकुर गुप्ता सचिव, दीपक बोरोले सहसचिव, सीए हिमांशु दूबे कोषाध्यक्ष चुने गए। यह गठित कार्यकारणी का कार्यकाल आगामी 2 वर्षों के लिए रहेगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं प्रेषित की।
