कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी लखन को एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर, शतप्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ,
राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन 31 मई तक
देवास में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
————- देवास कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी लखन उर्फ शेखर पिता कमल किशोर सोलंकी उम्र 38 साल निवासी देवास को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आदेश दिया है कि आरोपी लखन आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
शतप्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ ———– देवास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान में बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर प्रशिक्षनार्थियो को मतदान की शपथ दिलाई एवं सभी से संकल्प पत्र भी भरवाए गए।
देवास में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन ————– देवास 01 मई 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री मधुसूदन मिश्र के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई को निर्माणाधीन इप्का लेबोरेटरीज कंपनी औद्योगिक क्षेत्र देवास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने नालसा की असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विधिक सेवा योजना 2015, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, श्रम कानूनों, श्रमिकों के अधिकार, बाल श्रम निषेध, महिला एवं पुरुष को समान कार्य समान वेतन, मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, हेल्पलाईन नम्बर 15100 के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। शिविर में श्रम निरीक्षक देवास श्री शैलेन्द्र जारवान द्वारा श्रमिकों के हित के लिए लाभकारी जानकारी दी। कार्यक्रम में कंपनी के एजीएम श्री रेजिनल डीकुनहा, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राजू जोशी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण श्री ए.आर. अंसारी उपस्थित थे।
(लोकसभा निर्वाचन-2024) (चुनाव का पर्व-देश का गर्व) देवास जिले के नागरिक लोकसभा निर्वाचन के संबंध में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम (07272-299776) पर कर सकते है शिकायत ———— कन्ट्रोल रूम का 24×7 संचालन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई ———— देवास 01 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन–2024 में जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण, आदर्श आचरण संहिता निगरानी तथा निर्वाचन संबंधी जानकारियों के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 07272-299776 का गठन किया गया है। कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम पर दर्ज करा सकता है। कन्ट्रोल रूम का 24×7 संचालन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित ———– खेलवृत्ति के लिए दिशा-निर्देश व नियमावली वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध ———— देवास 01 मई 2024/ जिला खेल अधिकारी देवास ने बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण द्वारा 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित किये जा रहे है। खेलवृत्ति के लिए आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग विकास नगर देवास से प्राप्त कर सकते है। 31 मई के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया नहीं किया जायेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा-निर्देश व नियमावली विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार रूपये, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 08 हजार रूपये एवं कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को 06 हजार रूपये खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कॉल सेंटर स्थापित ——— कॉल सेंटर से बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को किया जा रहा है कॉल ———– देवास 01 मई 2024/ देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में कॉल सेंटर स्थापित किया गया। कॉल सेंटर से बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों से बात की जा रही है। कॉल सेंटर से बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को कॉल करके बताया जा रहा है कि आप अपने मतदान केंद्र के मतदाताओं को मतदान पर्चियों का वितरण करें तथा उनसे आग्रह करें कि मतदान दिवस के दिन सारे काम छोड़कर मतदान जरूर करने जाएं।
