विद्युत मंडल 340 रुपये की पेनल्टी वसूल रहा वह उचित नहीं कांग्रेस । सोमवार को कांग्रेस जन देंगे ज्ञापन

देवास = देवास शहर में जबसे स्मार्ट मीटर लगे हैं तबसे विद्युत उपभोक्ताओं के सामने बिजली बिल भरने के नाम पर संकट खड़ा हो चुका है। प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने देवास शहर को प्रयोगशाला के तौर पर रखा है पूरे प्रदेश में कहीं पर भी स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं सिर्फ देवास शहर में ही लगे हैं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देखने में आया है कि जो उपभोक्ता अपना बिल तय दिंनाक पर भरने से वंचित हो जाते हैं उनका स्मार्ट मीटर विद्युत सप्लाई बंद कर देता है जब विद्युत उपभोक्ता विद्युत मंडल कार्यालय में जाता है अपने बिल के संदर्भ में वहां अधिकारी से चर्चा कर पेपर पर बिल निकलवा कर अपना बिजली का बिल जमा करता है ऐसी स्थिति में विद्युत मंडल पेनल्टी के रूप में विद्युत उपभोक्ता से 340 रुपये वसूल रहा है जो कि अनुचित है । वही पेनल्टी को लेकर उपभोक्ता को कोई जानकारी रहती ही नहीं है पहले ही लगातार बिजली के दाम बढ़ते चले जा रहा है ऊपर से इतनी भारी भरकम पेनल्टी वसूलना न्याय संगत नहीं है। कई उपभोक्ता ने बताया कि उन्हें जब से पेपर लेस बिजली के बिल आना बंद हुए हैं बिजली बिल भरने को लेकर s.m.s. ही नहीं आता है और बिजली बंद हो जाती है उन्हें पता ही नहीं पड़ता है कि बिजली बिल की कितनी राशि जमा करना है ।वहीं अनेक उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे s.m.s. पर दर्ज ड्यू डेट की पूर्व ही बिजली बंद कर दी जाती है शहर कांग्रेस शीघ्र ही इस संदर्भ में विद्युत मंडल के अधिकारियों से मिलकर पेनल्टी कम करने को लेकर चर्चा करेगी , कांग्रेस की मांग है कि विद्युत मंडल शीघ्र ही भारी भरकम पेनल्टी को तत्काल कम करें या पूरी तरह से समाप्त कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करें सोमवार को उक्त समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद इम्तियाज शेख(भल्लु) के नेतृत्व में विद्युत मंडल कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा।

You may have missed