(नियुक्ति )युवा नेता प्रतीक शास्त्री शहर जिला काग्रेस में संगठन मंत्री नियुक्त
देवास _ छात्र राजनीति से युवाओं के बीच में कोई युवा नेता प्रतीक शास्त्री को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की सहमति से देवास जिला शहर कांग्रेस का संगठन मंत्री नियुक्त किया । प्रतीक शास्त्री कांग्रेस में राजनीति में सक्रिय और मिलनसार नेता के रूप में जाने जाते हैं । श्री शास्त्री की नियुक्ति का कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन सुधीर शर्मा निलेश वर्मा अनिल गोस्वामी अमेय वडनेरे, देवांश मोदी , हिमांशु पमनानी, कान्हा अग्रवाल, मुकेश शर्मा, काजू राणा, रोहित शर्मा , चिंटू धारू, साजिद भाई , शाहबाज़ शैख़ ने सहित कांग्रेस जनों ने स्वागत किया ।
