बिजली कर्मचारी संघ की बैठक ऊर्जा मंत्री और सीएमडी के साथ संपन्न 51 सूत्री मांग को लेकर चर्चा

प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक श्री प्रदुम सिंह जी तोमर ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश शासन प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे के साथ संपन्न हुई बैठक में 2 कंपनियों के एमडी भी उपस्थित थे। बैठक मेंभारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री मधुकर सांवले प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे पश्चिम क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनंद शिंदे महामंत्री श्री अशोक राठौर मध्य क्षेत्र के महामंत्री श्री टाले पूर्व क्षेत्र के महामंत्री राजकुमार जी नायक श्री अशोक शुक्ला जी श्री अवस्थी जी बीएमएस जिलाध्यक्ष पवन प्रजापति प्रकाश चौरसियाआदि उपस्थित थे बैठक में 51 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा हुई आगामी 3 माह में नवीन अधोसंरचना अनुसार 3000 रिक्त पदों कीनई नियुक्ति कर दी जाएगी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के संविलियन को जोर शोर से से उठाया गया। पेंशनरों के डी। आर न एवं अन्य मुद्दों पर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा माननीय मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इसका निराकरण शीघ्र किया जाएगा

You may have missed