पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को कई माह से इंतजार है दूसरी किस्त का, लोग हो रहे परेशान, कांग्रेस

देवास = प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है इसके अंतर्गत देवास शहर में हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन बनाने हेतु सहायता ली है लेकिन देखने में आया है कि कई माह बीतने के बाद उनका प्रकरण भवन बनाने हेतु स्वीक्रत होता है। भवन मालिक द्वारा अपना पुराना भवन तोड़ने के पश्चात आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त के रूप में 1 लाख रुपये दिए जाते हैं । जब भवन प्रारंभ हो जाता है उसकी एक स्टेज पूरी होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अवलोकन के बाद रिपोर्ट देने के पश्चात दूसरी किस्त का आवंटन किया जाता है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले भवनों की दूसरी किस्त के लिए लगभग 1000 से लेकर 1400 सो हितग्राही अपने भवन की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं उन्हें इंतजार करते हुए करीब 1 साल से लेकर 6 माह तक हो चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरी किस्त का भुगतान आज तक नहीं हुआ है । ऐसी दशा में उनका भवन अधूरा पड़ा हुआ है । वही मकान मालिक अपने नये भवन बनने तक अन्य जगह पर किराए से रह रहा है । देखने में आया है कि जितना ऋण उसे भवन बनाने के लिए मिला है। उस के बदले भवन स्वामी ने 50,000 हज़ार रुपए तो दूसरी जगह मकान का किराया चुका दिया है। हितग्राही को दिया जाने वाला ढाई लाख रुपए का भवन बनाने के अनुदान में अगर इतना समय लगेगा तो फिर उसका उन्हें क्या लाभ हुआ कांग्रेस ने मांग की है कि जैसे ही संबंधित व्यक्ति का आवास बनाने हेतु ऋण स्वीकृत होता है हित्ग्राही को 1लाख देने के पश्चात दूसरी किस्त भी समय अवधि के दौरान शीघ्र दी जाए जिससे उसे दूसरी जगह रहने का बड़ी राशि में किराया नहीं चुकाना पड़े ।

You may have missed