निगम प्रतिपक्ष नेता ने पैकी के प्लाट की समस्या को लेकर निगम में लगाए पोस्टर, भाजपा पार्षद दल के नेताओं ने फाड़ कर इसे दुष्प्रचार बताया, वही प्रतिपक्ष नेता ने इसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत के साथ तानाशाही का आरोप लगाया, समस्या वही की वही नेताओं लड़ाई सड़क पर
देवास में लंबे समय से चली आ रही पैकी प्लाट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा भी कई बार चुनाव में घोषणा की उसके बाद भी पैकिंग के प्लाट की समस्या वही की वही है ।अब जनता ऑफिस ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हैं नई परिषद में महापौर सभापति द्वारा भी इस समस्या को हल करने की बात कही और आज नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष ने विरोध में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया । जिस पर सत्ता पक्ष पार्षद दल द्वारा पोस्टर फाड़कर पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर कालिख भी पोती और मामला विवाद में गहरा गया इस संबंध में नगर निगम सत्ता पक्ष नेता का कहना है कि नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्वारा झूठे पोस्टर लगाकर जनता को भ्रामक करने का प्रयास किया जा रहा था पोस्टर को भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल द्वारा निकालकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चेहरे पर कालिख पोती गई और यह बताया गया की ओरिजिनल झूठे घोषणा वीर कमलनाथ जी थे जिन्होंने हर वर्ग के साथ छल किया था जिसे जनता भूली नहीं हे,,,,, हमारी लोकप्रिय विधायक राजमाता जी एवं महापौर जी द्वारा मुख्यमंत्री जी से जल्दी ही पेकी बाध्यता खत्म करने की चर्चा पर मुख्यमंत्री जी द्वारा संबंधित मंत्री एवम् अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है,!! वही प्रत्यारोप में देवास नगर निगम प्रतिपक्ष नेता श्रीमती अहिल्याबाई पवार के प्रतिनिधी श्री राहुल पवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि हमारे द्वारा शहर के मुख्य स्थलो पर देवास की पैकी प्लाट की समस्या को समाप्त करने हेतु म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा चुनावो के वक्त किए गए वादो को याद दिलाने के लिए फलेक्स लगाए थे। आज भाजपा के तथाकथित नेताओ ने उक्त फ्लेक्सो को फाड़कर नुकसान पहुचाया जो कि अनुचित है। इस तरह की परम्पराओ को जन्म देना लोकतंत्र के लिए घातक होता है क्या जनता की आवाज को विपक्ष उठाए भी नही? ये ता तानाशाही है। श्री राहुल पवार ने आगे बताया कि खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे की कहावत सच साबित हो रही है। नगर निगम देवास या तो मुख्यमंत्री की घोषणनुसार पैकी प्लाटो की समस्या का निराकरण करे या मना कर दे कि हम इस समस्या को यथावत रखेंगे और देवास की जनात को यू ही परेशान करते रहेंगे। इस तरह की हरकतो से तथाकथित नेता बाज आए जो घोषणाए कि है उन पर कार्य कर समस्याओ का नीराकरण करे जिससे जनता को लाभ मिल सके। इस तरह भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल और प्रतिपक्ष नेता आमने सामने आ गए हैं अब देखना है कि इनकी लड़ाई में आम जनता की समस्या का क्या होता है आम जनता आज भी ऑफिस ऑफिस के चक्कर लगा रही है और पैकी प्लाट के साथ नजूल की एनओसी के मामले में भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। क्या भाजपा कांग्रेस की लड़ाई में आम जनता का लाभ होगा या यह लड़ाई चलती रहेगी और आम जनता वही चक्कर पर चक्कर लगाकर बाबूजी को शुभ लाभ करा कर अपनी समस्या से निजात पाएगी। बाहर हाल भाजपा सत्ता पक्ष और कांग्रेस विपक्ष की लड़ाई सड़क पर आ गई है।
