नवागत कलेक्टर गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया
नवागत कलेक्टर ऋषव गुप्ता जी ने किया कार्यभार ग्रहण किया। वहीं पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला देवास से रिलीव हुए देवास में कलेक्टर ऋषव गुप्ता इंदौर, स्मार्ट सिटी में सीओ से स्थानांतरित होकर आए हैं। वे पूर्व में मंदसौर जिला पंचायत सीओ रह चुके हैं सन 2014 की बेच के आईएएस अधिकारी है और पूरे भारत में इनकी 27 वी रैंक लगी थी ।युवा कलेक्टर से देवास जिले की जनता को बहुत कुछ विकास कार्य अच्छा होने की उम्मीद है।
