अधिक राशि के बिजली बिल एवं स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस जनों ने की अधीक्षण यंत्री से भेंट देवास

शहर में जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तभी से देवास शहर के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई राशि के बिजली के बिल मिल रहे हैं जिसकी शिकायत आज सबसे ज्यादा आ रही है ।वहीं बिजली के बिल पेपर लेस हो जाने से लोगों को अब s.m.s. के माध्यम से बिजली बिल की सूचना दी जा रही है जो अनेक उपभोक्ताओं तक पहुंच ही नहीं रही है। साथ ही जो उपभोक्ता बिजली बिल की राशि रिश्तो में भरना चाहते है उन्हें विद्युत मंडल के द्वारा पेपर पर बिल की प्रति निकालकर नहीं दिए जाने से भी बिजली उपभोक्ता में रोष है कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि बिजली संबंधी अनेक मुद्दों को लेकर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में अधीक्षण यंत्री श्री आर सी जैन से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की उनसे कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के पहले डिजिटल सामान्य मीटर घरों पर लगे थे तब अत्याधिक राशि के बिल आने की शिकायत इतनी नहीं थी लेकिन जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं बड़ी संख्या में लोग अत्याधिक राशि के बिल आने की शिकायत कर रहे हैं शहर के करीब 50 हजार विधुत उपभोक्ताओं को 2 दो हजार रुपए तक के बिजली के बिल दिए गए हैं स्मार्ट मीटर पर से बिजली उपभोक्ताओं का भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है । साथ ही उपभोक्ताओं को शासन की योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। जो बिजली उपभोक्ता अपने बिल की राशि किस्तों में भरना चाहता है उसे बिजली का बिल चाहिए लेकिन अब पेपर लेस बिजली के बिल की व्यवस्था होने से उसे पेपर पर बिल नहीं मिल पा रहा है। जब वह उपभोक्ता विद्युत मंडल के कार्यालय में अपने बिल की प्रति मांगता है तो उसे मना कर दिया जाता है । ऐसे में उपभोक्ता अपने बिल की राशि कैसे जमा करेगा ,कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सबसे पहले आप ऐसे प्रयास करें कि स्मार्ट मीटर को लेकर जो लोगों में अविश्वास की भावना पैदा हुई है उसका समाधान करें, बिल में आ रही अधिक राशि को लेकर उपभोक्ता के साथ आपके अधिकारी बात कर उनका निराकरण करें । जिन्हें पेपर पर बिल चाहिए उन्हें पेपर पर बिल दिया जाए एवं बिल की राशि उपभोक्ता चाहता है तो रिश्ते में की जाए । इसी के साथ उन्हें बताया कि अनेक उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि उनके बिल में दी गई ड्यू डेट की तारीख के पहले ही बिजली बंद कर दी जाती है । सारी समस्या सुनने के बाद अधीक्षण यंत्री श्री जैन ने कहा कि स्मार्ट मीटर सीधे-सीधे कंप्यूटराइजेशन के माध्यम से लगाए गए हैं उपभोक्ता को कहीं उसमें गड़बड़ी दिखती है तो वह विभाग में उसकी सूचना दें दे हम अवश्य जाँच करवायेगे वही हमने विद्युत मंडल कार्यालय में बड़े प्रिंटर मंगवा दिए हैं जहां पर उपभोक्ताओं को पेपर का बिल अगर वह चाहता है तो मिल जाएगा। अधीक्षण यंत्री यह बात मानने को तैयार ही नहीं थे कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से अधिक राशि के बिल उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं कांग्रेस नेताओं ने कहा किआप कहे तो हम सर्वे करवाकर उपभोक्ताओं की शिकायत की सूची आपको उपलब्ध करा सकते हैं। इस पर अधीक्षण यंत्री चुप्पी साध गए इस का उनके पास उत्तर नही था , कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आप माने या ना माने लेकिन इस स्मार्ट मीटर की वजह से लोगों को बिल तो अधिक मिल ही रहे हैं प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन सुधीर शर्मा प्रदीप चौधरी नरेंद्र यादव अनिल गोस्वामी प्यारे मियां पठान राहुल पवार अनुपम टोप्पो इम्तियाज शेख भल्लू सूरज सिंह चावड़ा रोहित शर्मा संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख़ डॉक्टर मुन्ना सरकार आनिल नागर ईश्वर हरोड़े इरफान कुरैशी मीनू दरबार कल्याण सिंह पवार यूनुस मैव नौशाद पठान दुष्यंत पांचाल जीपी डोंगरे दिलीप सिंह गुल्लू मंघानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

You may have missed