बैंक नोट प्रेस परिवार द्वारा आचार्य अभय यादव जी का सम्मान , आचार्य जी को ज्योतिष भूषण सम्मान से किया गया सम्मानित
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल के तत्वावधान में , ज्योतिष विचार मंच के द्वारा आचार्य अभय यादव जी को ज्योतिष भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्योतिषाचार्य श्री यादव का बैंक नोट प्रेस परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया, उक्त अवसर पर श्री आनन्दी लाल जी, ए यस कुमरे जी, बी लाकरा जी, श्री वी की गुप्ता जी कट्रोल अधिकारी, राष्ट्रीय कवि ओम प्रकाश यादव जी, विक्रम जी सिंह, नवनीत जी ठाकुर,, भूपेन्द्र सिंह, रामलाल जमले जी, मांगीलाल जी, मीठा लाल जी, संदीप सरकार , अरूप रतन मइति, विशाल कुलकर्णी, सी शंकर, अमित पांडेय, श्री राग, विनय चौधरी, किरन जुबेकर, अभिनव कुमार, बिबिश के पी, विनोद मीणा, रविन्दर यादव, अनुज चोरे, अनुज वर्मा, अनुराग पटेल, नियंत्रण विभाग से विक्रम जी ठाकुर, मनोहर यादव जी, संदीप चौधरी, देवब्रत पोरवाल, लीला राम , सुमित पाटिल,रितेश श्रीवास्तव , रामविजय यादव, लालचन्द्र विश्वकर्मा, विनोद साहू आदि कामगार बंधुओं द्वारा श्री यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित पांडेय द्वारा किया गया, आभार राहुल मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया ।
