रेती मंडी के ट्रक बीच सड़क पर खड़े दे रहे बड़े हादसे को न्योता, देवीकुलम के रहवासियों ने की हटाने की मांग
देवास। देवीकुलम वासियों द्वारा रेती मंडल के ट्रक जो रोड पर खड़े रहते है उनको लेकर एक आवेदन बीएनपी थाने पर सौंपा गया, जिसमें देवीकुलम की तरफ आने वाले रोड़ पर इन ट्रकों का जमावड़ा काफी मात्रा में रहता है जिसके कारण आने वाले रविदास, वृंदावन कालोनी एवं देवीकुलम कालोनी से निकलने वाले लोगों को हमेषा दुर्घटना का भय बना रहता है पूर्व में कई बार मोड़ पर गाड़ी नहीं दिखने के कारण हादसे भी हुए है परन्तु फिर भी इन ट्रकों को वहां से नही हटाया गया तथा सुबह बच्चों से भरी स्कुल बसे एवं मैजिक वाहन भी यहीं से होकर निकलते है ये ट्रक बडे हादसे को न्योता दे रहे है इसी को लेकर आज देवीकुलम कालोनी के अध्यक्ष दिनेष कुमार धाकड के नेतृत्व में एक आवेदन बीएनपी थाने पर सौपकर इन ट्रकां को हटाने की मांग की गई। इस अवसर पर राजपालसिंह चौहान, पहलवानसिंह, मुकेष सिरोलिया, राजीवसिंह भदौरिया, विक्रमसिंह बैस, राकेष कुमार, नेपालसिंह, सोहन पाटीदार, महेन्द्र नागर, महेन्द्र रावत, षिवपालसिंह चौहान, विष्वकर्मा जी सहित कई कालोनी के रहवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजपालसिंह ने दी। श्रीमान सम्पादक महोदय आपके लोकप्रिय सामचार में सादर प्रकाषनार्थ। भवदीय दिनेष कुमार धाकड़
