मुंबई के डांस रियलिटी शो में देवास के कलाकार चयनित

देवास। चैनल ई24 पर होने जा रहे रियलिटी शो में योगिता टैलेंट हब के दिया जैन, मिशी गुप्ता, अक्ष जैन का चयन दो चरणों में ऑनलाइन व भोपाल चरण के बाद अब तीसरे चरण के लिए हो गया है। योगिता टैलेंट हब की डायरेक्टर राधिका चौहान ने बताया कि ये तीनो बच्चे अब ई24 पर प्रकाशित किड्स टॉप टैलेंट शो में अपना जलवा बिखेरेंगे। चयनित कलाकारों ने अपने चयन का श्रेय अपनी डांस टीचर राधिका चौहान को दिया।

You may have missed