बीएनपी गेट नम्बर 1 बन्द, उत्पन्न समस्याओं को लेकर व्यापारियों और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक सम्पन्न
देवास। श्री विवेकानंद आश्रम में वार्ड क्रमांक 30, 31, 32 के गजरा गियर रोड, बीएनपी रोड के व्यापारियों एवं ग्राम वासियों द्वारा संयुक्त रुप से एक व्यापक बैठक आयोजित की। जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया कि बैंक नोट प्रेस गेट नंबर 1 जो कि वर्तमान में काफी लंबे समय से बंद कर दिया गया है। ऐसा जानकारी में आया है कि अब यह गेट खोलना संभव नहीं है। गेट बंद होने से आवागमन बंद हो गया है। इसके विकल्प मैं आज उपस्थित सभी व्यापारियों ने शिव मंदिर रोड का जाकर मुआयना किया। यह रोड अगर मानस भवन तक बनाए जाए तो आवागमन की हो रही परेशानी से निपटा जा सकता है। बैठक में तय किया कि सभी रहवासी व व्यापारी मिलकर इस रोड को बनाने के लिए नगर निगम में आवेदन करेंगे। वह अथक प्रयास करेंगे आवागमन सुचारू रूप से चलेगा तो व्यापारियों का कार्य भी पूर्व की तरह सुचारू रूप से चलेगा। बैठक में तीनों वार्ड के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे।
