सर्व ब्राह्मण समाज ने प्रीतम लोधी के बयान का विरोध कर फूंका पूतला, सौंपा ज्ञापन
देवास। भाजपा नेता प्रीतम लोधी के बिगड़े बोल से ब्राह्मण समाज बेहद नाराज है। लोधी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से नाराज सर्व ब्राह्मण समाज, देवास ग्रामीण द्वारा प्रीतम लोधी का पुतला दहन विजयागंज मण्डी में मुख्य चौराहा पर किया गया। साथ ही ब्राह्मण समाज पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम थाने में ज्ञापन सौंपा और मांग की गई कि यदि आरोपित प्रीतम लोधी पर कार्यवाही नही होती है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। तत्पश्चात नागदा-उज्जैन रोड पर हुए सडक़ हादसे में बच्चो की हुई मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
