सचिव व सहायक सचिव ने महिला पंच व उपसरपंच के स्थान पर उनके पतियों को दिलवा दी शपथ, जनसुनवाई में पंचो ने की शिकायत

देवास। हालहीं में पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए है। चुनाव हुए कुछ ही दिन हुए है कि सरपंच पतियों ने अपनी राजनीति करना शुरू कर दी है। एक ऐसा ही मामला सोनकच्छ तहसील की ग्राम पंचायत मुरम्या का सामने आया है। ग्राम पंचायत के सचिव देवेन्द्र सेंधव, सहायक सचिव सुनील सेंधव द्वारा महिला पंच व महिला उपसरपंच के स्थान पर उनके पति को शपथ दिलाई दी। जिसकी शिकायत पंच विजेन्द्र सिंह एवं कमल सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई में की। पंचों ने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत मुरम्या में जुलाई माह में उपसरपंच व पंच का विधिवत निर्वाचन हुआ। जिसका शपथ विधी का कार्यक्रम विगत 4 अगस्त को सम्पन्न हुआ। उक्त शपथ विधी में ग्राम पंचायत के सचिव व सहायक सचिव द्वारा उपसरपंच महिला पिंकेश बाई के स्थान पर उनके पति विजेन्द्र सिंह पिता मोहन सिंह जाति सेंधव, पंच किरण के स्थान पर उनके पति जितेन्द्र पिता मोहन सिंह जाति सेंधव, पंच सुगन बाई के स्थान पर उनके पति बद्रीलाल पिता खुमान जी जाति कुम्हार, पंच मानकुंवर बाई के स्थान पर उनके पति अम्बाराम मालवीय पिता मानसिंह को जानबूझकर शपथ दिलाई गई। पंच व उपसरपंच के पतियों द्वारा पंचायत सचिव व सहायक सचिव को कहा गया कि उनकी पत्नी पंच, उपसरपंच व पंच है उन्हें बुलाकर शपथ दिलवाओं तो सहायक सचिव ने कहा कि आवश्यकता नहीं है। जानबुझ कर उपसरपंच व पंच जो की महिला निर्वाचित थी, उनको शपथ नहीं दिलाते हुए उनके पति को शपथ दिलाई दी गई, जो कि शासन के आदेश का जानबूझकर घोर उल्लंघन है। इसी प्रकार 15 अगस्त, अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरपंच, उपसरपंच व पंचो से झण्डावंदन नही कराते हुए सचिव, सहायक सचिव व उपसरपंच के पति ने झण्डावंदन कर दिया। पंचों आवेदन देकर कलेक्टर से मांग की है कि सचिव व सहायक सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पद से हटाया जाए। जिससे आगे से इस प्रकार का घटनाक्रम न हो।

You may have missed