महापौर ने किया मेयर इन काउंसिल का गठन, विरोधी गुट को भी दिया सम्मान ,नेता सत्ता पक्ष का भी नाम लगभग तय, एल्डरमैन की सूची भोपाल से घोषित होगी
सभापति के बाद दूसरे दिन की महापौर गीता अग्रवाल ने एमआईसी का गठन कर अपनी पारी का श्रीगणेश कर दिया है ।इस बार एमआईसी ने विरोधी गुट को भी सम्मान दिया है ।नपी तुली एमआईसी मैं महापौर के दावेदार को जो पार्षद का चुनाव लड़े बाद में उनको भी प्रमुख विभाग दिया है । गठन के साथ ही प्रभारियों को विभाग आवंटित किए हैं।
इनमें सामान्य प्रशासन विभाग में प्रभारी पिंकी संजय दायमा जोकि भाजपा जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल समर्थक है, जल कार्य तथा सीवरेज विभाग में प्रभारी रितिका विनय सांगते विधायक राजे समर्थक, लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग में प्रभारी गणेश पटेल जो महापौर के बाद सभापति के प्रबल दावेदार से उनको यह प्रमुख विभाग दिया है, राजस्व विभाग में प्रभारी जितेंद्र मकवाना यहां भी विधायक राजे समर्थक है, वित्त एवं लेखा विभाग में प्रभारी अजय तोमर जो भाजपा जिलाध्यक्ष समर्थक है, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में प्रभारी सपना अजय पंडित विधायक राजे समर्थक, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन विभाग में प्रभारी धर्मेंद्रसिंह बैस जो महापौर के प्रबल दावेदार होने के बाद सभापति के दावेदार थे यह भी विधायक राजे समर्थक है , यातायात एवं परिवहन विभाग में प्रभारी मुस्तफा एहमद राजे समर्थक, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में प्रभारी रामदयाल यादव एवं शहरी गरीब उपशमन विभाग में प्रभारी शीतल गेहलोत जो संघ कोटे के साथ राजे समर्थक ही है को बनाया गया।
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि जनहित के कार्यों को सुचारू रूप से करवाने के लिए मेयर इन काउंसिल का गठन नियमानुसार किया गया है। इस तरह एमआईसी का चयन महापौर गीता अग्रवाल ने नपा तुला किया है जिसमें विधायक राजे महापौर और सभापति जिनके कट्टर समर्थक थे उन्होंने विरोधी गुट को भी साथ लेकर नगर निगम को सामंजस्य के साथ चलाने का संकेत दिया है ।
अब भारतीय जनता पार्टी के पास एक महत्वपूर्ण पद सत्ता पक्ष नेता का है तो उस पर मनीष सेन का नाम लगभग तय है। और भी पद है जो 15 अगस्त के पहले ही पार्षदों के दिए जाएंगे इसके बाद आते है के एल्डरमैन के नाम जो राज्य शासन से तय होंगे ।
