सभापति में आर, आर ,आर, मामला 50 -50, पैलेस और संगठन के बीच गुत्थी उलझी ,सभापति के लिए यही आज रात अंतिम यही रात भारी
देवास नगर निगम में महापौर भारतीय जनता पार्टी का ऐतिहासिक मत से जीतने के बाद अब दूसरा महत्वपूर्ण पद सभापति का है जिसके लिए 3 अगस्त बुधवार को चुनाव होना है ।और आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रायशुमारी मैं दो प्रमुख नाम सामने आए हैं।
जिसमें पहला नाम है रवि जैन दूसरा राजेश यादव और विकल्पों में शीतल गहलोत गणेश पटेल धर्मेंद्र सिंह बेस ममता यादव सहित कुछ नाम है ।यदि इन दोनों के बीच अंतिम समय तक फैसला नहीं होता है तीसरा नाम समझौते में सामने आ सकता है। रवि जैन के पास स्वयं पार्षद तो कम है लेकिन उनका सबसे बड़ा सपोर्ट देवास की राजनीति में सर्वे सर्वा राज परिवार है विधायक राजे और महाराज के समर्थन के कारण आधे पार्षद रवि जैन के समर्थन में हैं। रवि महाराज के खास वफादार में गिने जाते हैं। महापौर चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद उनको सभापति का आश्वासन दिया गया और वे पार्षद का चुनाव अच्छे मतों से जीत कर सभापति के पहले नंबर के दावेदार है ।और राज परिवार ने वादा निभाते हुए सभी अपने समर्थक पार्षदों को रवि जैन के नाम के लिए ही सहमत किया जिन्होंने भाजपा कार्यालय में इनके नाम पर भी सहमति जताई। अब दूसरा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू खंडेलवाल और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के खास पार्षद राजेश यादव का नाम उभरकर सामने आया है राजेश यादव के समर्थन में कई पार्षद भी है और संगठन में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का पूरा सपोर्ट होने के कारण वे रवि को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। अब दोनों के बीच फैसला प्रदेश नेतृत्व को करना है । अभी भारतीय जनता पार्टी के पास 32 पार्षद से और कांग्रेस के पास 8 पार्षद निर्दलीय भाजपा से जुड़े हैं बस कुछ समय का इंतजार है दोनों में से एक का बनना लगभग तय है ।
