अखंड भारत संकल्प कावड़ यात्रा का किया गया फूल बरसा कर बिजवाड़ चौराहे पर भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा
सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) अखंड भारत संकल्प कावड़ यात्रा सिद्धेश्वर महादेव नेमावर से आरंभ हुई सभी कावडिय़ों ने मां नर्मदा का जल भरकर पूजा अर्चना कर सिद्धेश्वर महादेव नेमावर से विजेश्वर महादेव के लिए रवाना हो गए ट्रैक्टर ट्राली में भोले बाबा की मनमोहक शिवलिंग स्थापित की गई डीजे के साथ भोले बाबा के भजनों पर कावड़ यात्री नाचते गाते दिखाई दिए और बोल बम के जयकारों से पूरा माहूल गूंज मान हो गया जैसे ही कावड़ यात्रा बिजवाड़ चौराहे पर पहुंची बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने फूल बरसा कर भव्य स्वागत कावड़ यात्रा का किया अखंड भारत संकल्प कावड़ यात्रा के मनोज जमुनिया आनंद मकवाना मन्नू माली मित्र मंडल द्वारा कई वर्षों से यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है कावड़ यात्रा में युवा बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्राचीन विजेश्वर महादेव पर सभी कांवड़ियों के द्वारा भोले बाबा को जल चढ़ाया गया पूजा अर्चना की गई वह यात्रा का समापन किया जाएगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया के दौरान बिजवाड चौकी प्रभारी राजेश बारेला के द्वारा अपने स्टाफ के मुस्तैद रहे
