दिनदहाड़े चोरी की घटना का पर्दाफाश, दो शातिर चोर नगदी और 10 लाख के सोने चांदी के जेवर , और एक टवेरा बरामद, परिवार गया था कार्यक्रम में शामिल होने ,चोरों ने चटकाए थे दिनदहाड़े ताले
देवास पुलिस अब हाईटेक हो रही है कुछ ही समय में वह अपराधी को खोज निकाल रही है। ऐसे कई प्रकरण हुए हैं जिसमें 24 घंटे है या कुछ ही दिनों में अपराधी हवालात की हवा खा रहे हैं। ऐसे ही विजयगंजमंडी क्षेत्र जहां शांति ज्यादा रहती है अपराध कम ।ऐसे में भी दो शातिर चोर ने थाना क्षेत्र में चोरी का साहस किया और वहां पकड़ा भी गए।
विजयगंज मंडी के ग्राम रालामंडल में 30 जुलाई को जितेंद्र राठौड़ पूरे परिवार के साथ उज्जैन एक कार्यक्रम में गए थे ।जब दो शातिर चोर ने उनके घर से ताला तोड़कर दिनदहाड़े ₹12000 नगदी और 10 लाख के करीब सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए थे।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह से गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और सफलता भी त्वरित हाथ लगी। पुलिस ने दो शातिर चोर शाकिर कयूम पिता मन्नू शाह निवासी रालामंडल दूसरा खाजू सलीम शाह निवासी रालामंडल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनके पास से यह नगदी और सोने चांदी की सामग्री और एक टवेरा वाहन जप्त की साकिर कयूम पर बीएनपी और कोतवाली में अपराध कायम है दूसरे खाजू पर कोतवाली में एक प्रकरण पहले से दर्ज है दोनों ही शातिर अपराधी है लेकिन पुलिस की पैनी निगाह से नहीं बच सके। कार्रवाई में सराहनीय भूमिका विजय गंज मंडी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मलखान सिंह भाटी और विजया गंज मंडी थाने से ईश्वर लाल पाठक पाठक, सगर खान राजेश कनोदिया मुकेश यादव संजय मालवीय सूरज राठौड़ लखन हिमांशु कुशवाह दिव्य राठौड़ चालक सुभाष बढ़ाना और साइबर सेल के सचिन चौहान शिव प्रताप सिंह की भूमिका रही जो तत्काल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
