मांग करने के एक वर्ष बाद भी आज तक माता टेकरी पर बारिश से बचने के लिये नही है इंतजाम, गेर जरूरी हो रहे हैं काम

                                                          देवास = मां चामुंडा तुलजा भवानी माता टेकरी का नाम आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध है एक समय था जब गिनती के दर्शनार्थी दर्शन करने आया करते थे लेकिन आज पूरे देश के लाखों हजारों लोग माता के दर्शन को आते हैं नवरात्रि पर्व को छोड़कर रोजाना हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं लेकिन आज माता टेकरी पर चामुंडा देव प्रबंध संस्थान के द्वारा जिन कामों की अभी आवश्यकता नहीं है वह काम कराए जा रहे हैं । लेकिन बारिश से बचने के लिए दर्शनार्थीयो के लिए कोई व्यवस्था आज तक नहीं है। मां चामुंडा आरती मंडल के सदस्य कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष हमने प्रशासन से मांग की थी कि माता टेकरी पर बारिश से बचने के लिए बड़ा शेड बनाया जाए सडक़ मार्ग एवं सीढ़ी मार्ग पर जो शेड बनाए गए हैं जिनकी चद्दरे पिछले 2 सालों से निकल चुकी है उन्हें फिर से लगाए जाए।  लेकिन चामुंडा देव प्रबंध संस्थान के द्वारा इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया उसके परिणाम यह है कि थोड़ी सी बारिश में ही दर्शनार्थी माता बहने बच्चे शेड के अभाव में पूरी तरह से भीग जाते हैं। आज माता चामुंडा टेकरी पर टेकरी को खूबसूरत बनाने की दिशा में काम तो किए जा रहे हैं लेकिन उन कामों की इतनी अभी आवश्यकता नहीं है जितनी आवश्यकता बारिश से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की है। हमारी मांग है कि परिक्रमा मार्ग पर एवं सड़क मार्ग पर शीघ्र ही बड़े शेड बनाए जाएं साथ ही वहा बैठने की व्यवस्था भी की जाए । चामुंडा माता मंदिर से लगा हुआ बारिश के दिनों में एक अस्थाई शेड बनाए जाए जिससे माता के दर्शन करने वाले दर्शनार्थी गिरते पानी में भी दर्शन कर सकें । वही मंदिर में मार्बल लगा होने से आए दिन दर्शनार्थी फिसलते रहते हैं इसलिए वहां पर प्लास्टिक के मेंटिंग बिछाए जाएं वर्तमान में पाथ वे मार्ग की लोकप्रियता बढ़ी है जिस पर बड़ी संख्या में युवा एवं अन्य लोग रोजाना घूमने आते हैं लेकिन यहां भी कहीं पर भी पानी से बचने के लिए कोई शेड नहीं बनाए गए हैं पाथ वेमार्ग पर भी पानी से बचने के तत्काल इंतजाम किए जाय ।

You may have missed