(पर्यावरण प्रेरणा दायक पहल) 100 साल की दादी जी की पुण्य स्मृति में लगाया 1000 साल आयु वाला वृक्ष

देवास। पौधारोपण हम पुण्यतिथि और किसी के जन्मदिन या खास अवसर पर करते हैं परंतु वृक्षारोपण बहुत कम होता है और किसी खास अवसर पर हो तो प्रेरणा बन जाता है महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में वृक्ष का रोपण किया गया। ग्राम शिवगढ़ (जलाल खेड़ी) में विगत दिनों सुमेर सिंह पंवार, मान सिंह, धर्मेंद्र सिंह की दादी जी का निधन 100 वर्ष की आयु में हो गया था। दादी जी की याद हमेशा शिवगढ़वासियो के दिलो में जिंदा रहे इस उपलक्ष्य में 1000 साल आयु वाला दस फीट बरगद का पेड़ जेसीबी द्वारा खुदवाकर मुक्तिधाम में लगवाया गया। इस अवसर पर महाकाल राजा भक्त मंडल एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सदस्य, मंडल महामंत्री जीवन सिंह पंवार, केपी सिंह, कुलदीप सिंह, श्याम सिंह, विजयपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी पं. प्रेमकुमार वैष्णव ने दी। 

You may have missed