‘‘न्याय वाटिका‘‘ में न्यायिक परिवार द्वारा ग्राम शंकरगढ़ की पहाड़ी पर किया पौधारोपण
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में ‘पंच-ज‘ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से ग्राम शंकरगढ़ की पहाड़ी पर ‘‘न्याय वाटिका‘‘ बनाई जा रही है। जिसमें दिनांक 11.07.2022 को न्यायिक परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया। पंच- ज अभियान के अंतर्गत जन, जंगल, जमीन, जानवर एवं जन को संरक्षित एवं सवंर्धित रखने के उद्देश्य से वनविभाग देवास के समन्वय से ग्राम शंकरगढ़ की पहाड़ी पर न्यायिक परिवार द्वारा प्रातः 09.00 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा वट वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके द्वारा बताया गया कि पंच ज अभियान के अंतर्गत दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज ‘‘न्याय वाटिका‘‘ में पर्यावरण के अनुकूल पौधों के पौधारोपण से शुरू किया गया है। उक्त लगाये गये पौधों का संरक्षण न्यायिक परिवार एवं वन विभाग के समन्वय से किया जावेगा। उक्त अवसर पर श्री मनीष सिंह ठाकुर प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री यशपाल सिंह जिला रजिस्ट्रार जिला न्यायालय देवास, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्री प्रियांशु पांडे, सुश्री रश्मी खुराना न्यायाधीशगण, श्री रॉबिन दयाल जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री संतोष शुक्ला एसडीओ वन विभाग, डिप्टी रेंजर श्री सूरज सोलंकी, श्री राकेश मोदी, श्री दिनेश चौधरी सहित जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समाजसेवी संस्था के श्री घनश्याम मोदी एवं द गोल्डन होप फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के श्री दिग्विजीत सिंह एवं श्री दीपक जी के सहयोग द्वारा लगभग 100 पौधो का रोपण किया गया।
